नगर निगम वार्ड संख्या 3 में रिक्त पद हेतु निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशित
- पात्र मतदाता 26 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
बीकानेर, 16 जुलाई। नगर निगम बीकानेर के वार्ड संख्या 3 में मतदान के लिए पात्र जिन व्यक्तियों का नाम नगरीय निकाय की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है, वे 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।
निर्वाचक पंजीयन अधिकारी नगर निगम एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) उम्मेद सिंह रतनू ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निगम बीकानेर के वार्ड संख्या 3 में रिक्त हुए पद हेतु निर्वाचित नामावली तैयार करने के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम 16 जुलाई से 26 जुलाई तक चलाया जाएगा।
पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वार्ड संख्या 3 की निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 16 जुलाई मंगलवार को कर दिया गया है। पात्र व्यक्ति नाम जोड़ने, विलोपन, संशोधन के लिए संबंधित प्रगणक अथवा बीएलओ से सम्पर्क कर 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।
निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने हेतु अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2024 रखी गई है। 21 जुलाई रविवार को वार्ड संख्या 3 के मतदान केन्द्र पर सम्बधित प्रगणक तथा बीएलओ सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक उपस्थित रहकर पुनरीक्षण का कार्य करेंगे। वार्ड नम्बर 3 के उपचुनाव के लिए पूर्व से निर्धारित वार्ड संख्या 3 के भाग संख्या 1 सामुदायिक भवन रामदेवजी मन्दिर के पीछे सुजानदेसर तथा भाग संख्या 2, 3 एवं 4 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानदेसर में स्थापित किये गये है। प्रारूप प्रकाशन की सूची बीएलओ तथा प्रगणक के पास निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी।