द्रोणाचार्य की प्रांजल ठोलिया ने देश में लहराया बीकानेर का परचम

  • तीरंदाजी नेशनल चैंपियनशिप में जीते 2 मेडल

बीकानेर, 6 जनवरी। गुरु द्रोण गणेश लाल व्यास ने बताया कि द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान एम एम ग्राउंड की अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज प्रांजल ठोलिया ने 41 वी सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान के लिए व्यक्तिगत स्पर्धा में सिल्वर मेडल और टीम प्रतिस्पर्धा में प्रांजल तोलिया खुशबू जावाब्रॉन्ज़ मेडल जीते।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इस उपलब्धि पर प्रांजल ठोलिया और इंडिया कोच हरदीप सिंह राजपूत , अनिल चागरा को संस्था के अध्यक्ष गुरु गणेश लाल व्यास, रामनिवास चौधरी, सचिव राहुल व्यास , कोषाध्यक्ष भुवनेश ओझा, अजय कुमार ठोलिया, मिथुन चावरिया, दिनेश भाटी, श्रवण भाटी ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *