प्रयागराज महाकुंभ के कारण कुछ ट्रेन रद्द व कुछ परिवर्तित रूट से चलेंगी



- 9 गाड़ियों का संचालन रहेगा प्रभावित
बीकानेर \ जोधपुर , 21 फ़रवरी। प्रयागराज महाकुंभ के चलते रेल प्रशासन ने परिचालनिक कारणों (operational reasons) का हवाला देते हुए कुछ ट्रेनों का संचालन रद्द किया है, तो कुछ के रूट में बदलाव किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- 8 ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगे, जबकि एक परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।




गाड़ी संख्या 12307, हावडा-जोधपुर ट्रेन 25 व 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 12308, जोधपुर-हावडा एक्सप्रेस 24 व 25 फरवरी, गाड़ी संख्या 22307, हावडा-बीकानेर एक्सप्रेस 24 फरवरी को, गाड़ी संख्या 22308, बीकानेर- हावडा एक्सप्रेस 22, 23 और 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 12324, बाड़मेर-हावडा एक्सप्रेस 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 12323, हावडा-बाडमेर एक्सप्रेस 28 फरवरी को, गाड़ी संख्या 12495, बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस 27 फरवरी को और गाड़ी संख्या 12496, कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस 28 फरवरी को रद्द रहेगी।


वहीं, गाड़ी संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, जो 26 फरवरी को को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वो ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय होते हुए संचालित होगी।