ईसीबी की शोधार्थी नेहा सैनी को पीएचडी की उपाधि
बीकानेर , 6 सितम्बर। राजस्थान तकनीकी विश्विद्यालय कोटा ने इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के मैनेजमेंट विभाग की शोधार्थी नेहा सैनी को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है l नेहा ने ईसीबी के मैनेजमेंट विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूरा किया l
नेहा सैनी ने शोध कार्य “इम्पैक्ट ऑफ़ माइक्रो फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन ऑन इंडियन इकोनामी विद स्पेशल रेफरेंस टू अलवर डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ राजस्थान” विषय पर पूर्ण किया l इस अवसर पर ईसीबी प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश जाखड ने नेहा द्वारा किये शोध कार्य हेतु बधाई प्रदान की l
नेहा ने शोध कार्य में बताया कि भारत जैसे देशों में माइक्रोफाइनेंस के सफल क्रियान्वयन से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक परिवर्तन हो सकता है, साथ ही शोध में यह सुझाव दिया गया कि सरकार और गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए माइक्रोफाइनेंस सेवाओं की बेहतरी और लोन रेट को कम करके उनकी बेहतरी पर कार्य कर सकते हैं l