शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ का धरना 41वें दिन जारी, शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल से हुई वार्ता, डीपीसी की रूकी हुई कार्यवाही शीघ्र होगी आरम्भ

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

बीकानेर,14 दिसम्बर। शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के सामने शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य के नेतृत्व में प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास, प्रदेश परामर्शक विष्णुदत पुरोहित एवं जितेन्द्र गहलोत के द्वारा शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल आई.ए.एस. को ज्ञापन सौंपकर मंत्रालयिक संवर्ग की रिव्यु एवं नियमित डीपीसी, 86 के कर्मचारियों की पदौन्नति एवं काउंसलिंग से पदस्थापन तथा पूर्व में की गई अनियमितताओं की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के बिन्दुओं पर वार्ता की गई।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

वार्ता के दौरान शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने शिक्षा निदेशक सीताराम जाट एवं श्रीमति इन्द्रा चौधरी उपनिदेशक प्रशासन को संघ की ओर से प्रस्तुत मांग पत्र पर आज ही वस्तु स्थिति एवं डीपीसी की कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये एवं यह आश्वासन दिया कि डीपीसी की रूकी हुई कार्यवाही शीघ्र ही प्रारम्भ कर दी जायेगी। शिक्षा सचिव एवं शिक्षा निदेशक महोदय को संघ की ओर से अवगत करवा दिया गया है कि मांगे माने जाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
धरने पर आज प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य, प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास, जितेन्द्र गहलोत, सुनील कुमार सिडाणा, कपिल बिश्नोई जिलाध्यक्ष अनूपगढ़ बैठे, समर्थन में विष्णुदत पुरोहित, रामरतन व्यास, बंशीलाल जोशी, परमेन्द्र त्रिवेदी, गिरजाशंकर आचार्य, नवरतन जोशी, गोविन्द नारायण श्रीमाली, कैलाश ओझा, प्रवीण गहलोत आदि उपस्थित रहे।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *