विज्ञान क्लब के तहत शैक्षिक भ्रमण


बीकानेर , 3 मार्च। रा उ मा वि शिवबाड़ी बीकानेर के विज्ञान क्लब के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान केंद्र बिच्छवाल बीकानेर में शैक्षिक भ्रमण करवाया गया । प्रधानाचार्य श्रीमती उर्वशी शर्मा और नीतू निर्वाण ने हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया । विद्यार्थियों के साथ प्रभारी व्याख्याता संतोष,मुकेश मोदी ,त्रिमूर्ति भाटी , कौशल्या नाई,नम्रता भट्ट आदि उपस्थित थे ।



विद्यार्थियों को सबसे पहले मेट्रोलॉजी विभाग (मौसम विभाग) में भ्रमण करवाया वाहन नेमी जी द्वारा मौसम भविष्यवाणी में उपयोग लिए जाने वाले भिन्न तरह के वैज्ञानिक उपकरणों की वर्किंग के बारे में जानकारी दी गई । विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा से बहुत से प्रश्नोतर किए गए । इसके बाद विद्यार्थियों को आई एफ एस विभाग में भ्रमण करवाया गया जहाँ बकरी पालन ,मछली पालन ,मुर्गी पालन और केंचुआ खाद के निर्माण की विस्तृत जानकारी दी गई । अंत में व्याख्याता मुकेश मोदी ने कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों मदन लाल और दुर्गा सिंह को विद्यालय परिवार की तरफ़ से बहुत बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया । सभी विद्यार्थियों को बहुत ही शानदार अल्पाहार दिया गया ।

