बेजुबान पक्षियों को इस भीषण गर्मी से पानी की व्यवस्था से राहत का प्रयास
बीकानेर, 14 जून। युवा भारत पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में पिछले12मई से बाबा रामदेव पार्क में अनवरत चल रहा है। इस निःशुल्क योग एवं खेलकूद संस्कार शिविर के तहत आज बेजुबान पक्षियों को इस भीषण गर्मी से पानी से राहत देने व दाने-पानी से पक्षियों के संरक्षण हेतु कार्य किया। जिसके तहत शिविर में नियमित भाग लेने वाले सभी युवाओं व बच्चों को परिंडो का नि:शुल्क वितरण किया गया।
शिविर के संचालक नंदकिशोर गहलोत ने बताया कि सभी बच्चों ने संकल्पित होकर के पक्षियों को इस भीषण गर्मी से राहत देने हेतु दाने-पानी की सेवा का संकल्प दोहराया। सभी बच्चों ने संकल्पित होकर के अपने घरों की छतों व आसपास के पेड़ों के ऊपर परिंडे लगाने के अभियान का आगाज किया।
इस अवसर पर जेठमल भाटी,भवानी शंकर सांखला,अशोक सुथार,जयचंद उपाध्याय,कैलाश स्वामी,विकास जोशी,गौरीशंकर भाटी,शोभा कच्छावा,गौरी जोशी,चेतना शर्मा,खुशी सांखला, योगिता सांखला,डिंपल तंवर,तुलसी सांखला,सोनू सांखला,हेमलता सांखला,ऋतु जोशी आदि मौजूद रहे।