भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर एकासना, नवकार महामंत्र सामूहिक जाप



- जैन यूथ क्लब का व्यापक संपर्क अभियान शुरू
बीकानेर, 24 मार्च। सकल श्री जैन संघ के सहयोग से जैन यूथ क्लब बीकानेर महावीर जयंती (10 अप्रैल 2025) के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएगा। भागीदारी के लिए व्यापक संपर्क अभियान सोमवार को नवकार महामंत्र के साथ शुरू किया गया है।




विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर जीतो बीकानेर चेप्टर की और से 9 अप्रैल सुबह 8:01 से 9:36 तक तेरापंथ भवन में ही आयोजित महामंगलकारी जनकल्याणकारी नवकार महामंत्र के जाप व अन्य कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता निभाएगा। जैन यूथ क्लब के 50 से अधिक युवक गंगाशहर, भीनासर, उदासर व बीकानेर विभिन्न मोहल्लों, नव विकसित कॉलोनियों के 11 हजार से अधिक श्रावक श्राविकाओं से सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क कर 9 अप्रैल को आत्म शुद्धि के लिए तेरापंथ भवन में होने वाले सामूहिक नवकार महामंत्र जाप व 10 अप्रैल को कर्म निर्जरा को समर्पित विशाल सामूहिक एकासना में अधिकाधिक श्रावक-श्राविकाओं की भागीदारी के लिए विनती कर रहा है।


जैन यूथ क्लब के सदस्य दर्शन सोनावत ने बताया कि संपर्क के दौरान हर घर को इस धार्मिक अनुष्ठान से जोड़ा जा रहा है। जैन यूथ क्लब 10 अप्रेल को महावीर जयंती पर जैन महासभा के द्वारा आयोजित अहिंसायात्रा सुबह साढ़े सात बजे दिगम्बर जैन नसियाजी व भीनासर की जवाहर विद्यापीठ से निकलने वाली ’’अहिंसायात्रा’’ में श्रावक-श्राविकाओं की अधिकाधिक भागीदारी का भी निमंत्रण संपर्क के दौरान दिया जा रहा है।
सामूहिक नवकार महामंत्र जाप व एकासना
सकल श्री जैन संघ के सहयोग से 9 अप्रैल को गंगाशहर के तेरापंथ भवन में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक सामूहिक नवकार महामंत्र का जाप होगा। पिछली बार हुए सामूहिक जाप में करीब 4000 श्रावक-श्राविकाओं ने हिस्सा लिया इस बार इससे अधिक भागीदारी की उम्मीद को देखते हुए जाप करने वालों के बैठने, पेयजल आदि की व्यवस्था भी की जा रही है।
महावीर जयंती के दिन 10 अप्रैल गुरुवार को तेरापंथ भवन में तीन चरणों में सामूहिक एकासना का आयोजन होगा, जिसमें करीब 2500 से अधिक विभिन्न आयु वर्ग के श्रावक-श्राविकाएं हिस्सा लेंगे। पहला चरण पूर्वान्ह सवा बारह बजे, दोपहर सवा एक बजे व दोपहर सवा दो बजे होगा। श्रावक-श्राविकाएं एक पंगत में बैठकर परमात्मा का स्मरण करते हुए एकासना यानि एक समय सात्विक भोजन ग्रहण करेंगे। दोनों कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए आसानियों का चौक व कोचरों के चौक से बुजुर्गों व महिलाओं के लिए छोटे वाहनों की तथा उदासर से तेरापंथ भवन तक दो बसों की व्यवस्था निःशुल्क की जायेगी।
प्रार्थना सभा
महावीर जयंती की पूर्व संध्या 9 अप्रैल को रात 8 बजे श्री जैन पब्लिक स्कूल में प्रार्थना सभा होगी। करीब एक घंटे की इस प्रार्थना सभा में भगवान महावीर के संदेशों के भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे। प्रार्थना सभा स्थल पर भी श्रावक-श्राविकाओं के बैठने की माकूल व्यवस्था की जाएगी।
विभिन्न टीमों का गठन
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर लगातार 9 वें सामूहिक एकासना व नवकार महामंत्र जाप के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। कार्यक्रमों में अधिकाधिक भागीदारी व सहयोग के लिए नियमित सभाएं आयोजित की जा रही है। जन संपर्क के लिए दर्शन सोनावत, विपुल सेठिया, धवल नाहटा व ऋषभ मालू की टीम कार्य कर रही है। इसी तरह भोजन व्यवस्था में हेमंत सिंघी, गुलाब बोथरा, विजय सेठिया, राजकमल सिपानी, संदीप बोथरा, पेयजल व्यवस्था- मनीष नाहटा, पुनेश मुसरफ, व पंकज सिंघवी, भोजन पुरस्कारी – विनीत बांठिया, सुनील भंसाली, ऋषभ व सौरभ मालू, कुशल नाहटा, देवेन्द्र पूगलिया व अन्य सदस्य व जैन समाज के चुनिंदा गणमान्य श्रावक-श्राविकाएं, प्रचार प्रसार टीम में जैन यूथ क्लब के अध्यक्ष पारस डागा व सह सचिव दर्शन सांड जैन, अर्थ सहयोग के लिए-पारस डागा, विशाल गोलछा, सत्येन्द्र बैद, शांति विजय सिपानी, हेमंत सिंघी, पंकज सिंघवी व अन्य क्लब सदस्य लगे हुए हैं।