रेलवे स्टेशन पर मृत मिला बुजुर्ग
एक सप्ताह में दूसरी बार रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग मृत अवस्था में, मोर्चरी में रखा शव
बीकानेर , 7 जनवरी। बीकानेर के रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग का शव मिला है। उसका शव यहां पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। जहां रविवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया । सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने शव को अस्पताल तक पहुंचाया।
शनिवार शाम करीब सात बजे बुजुर्ग कालका एक्सप्रेस ट्रेन में बीमार हालत में बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरा था। माना जा रहा है कि स्टेशन पर उतरने के साथ ही उसका दम टूट गया। स्टेशन पर रेलवे पुलिस व डॉक्टर्स की टीम ने बुजुर्ग को सम्भाला भी लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन सोयेब मौके पर पहुँचे । बुजुर्ग काे पीबीएम अस्पताल पहुचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को मोर्चरी में रखा गया।
उसके पास मिले आधार कार्ड में हरी किशन वर्मा पुत्र गंगा राम वर्मा उम्र 66 वर्ष लिखा हुआ मिला। वो रानी बाज़ार के पोकर क्वाटर्स में रहता था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद हरिकिशन वर्मा के रूप में ही उसकी पहचान हो गई। परिजनों ने बताया कि वर्मा नागौर में दूध डेयरी में कार्य करते थे और शनिवार शाम को ड्यूटी करके बीकानेर लौट रहे थे।
ये पहुंचे मौके पर
सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, रामा ओड़, अब्दुल सत्तार, मो जुनैद ख़ान, रमजान अली, जेठाराम तंवर, पारस तंवर, लक्ष्मण सिंह राजपूत, आसुराम कच्छावा, ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब, ज़ाकिर, नसीम ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया।