डाक कर्मचारीयों की दोनों यूनियन के चुनाव सम्पन्न



बीकानेर 18 मई। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी यूनियन ग्रुप-सी एवं पोस्टमैन-एमटीएस का 34 वां संयुक्त द्विवार्षिक अधिवेशन होटल उत्सव, रानी बाजार, बीकानेर में संपन्न हुआ |
ग्रुप-सी यूनियन के परिमंडल सचिव विनय जोशी एवं पोस्टमैन-एमटीएस यूनियन के परिमंडल सचिव रजनीकांत शर्मा ने यूनियन की नीतियों और कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि डाक कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए हर समय प्रयासरत रहेंगे | बीकानेर मंडल की दोनों यूनियन की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन हुआ |
ग्रुप-सी यूनियन में अध्यक्ष रविकुमार टाक, सचिव परमेश्वरलाल मूण्ड और वित्त-सचिव सुंदरलाल खुराव को चुना गया। पोस्टमैन-एमटीएस में अध्यक्ष लादूपूरी गोस्वामी, सचिव बाबूलाल छंगाणी व वित्त-सचिव भजनलाल को चुना गया |



