उदयरामसर दादाबाड़ी में स्नात्र पूजा में बच्चों का उत्साह व उमंग और भक्ति

shreecreates

बीकानेर, 17 दिसम्बर। श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में रविवार को उदयरामसर दादाबाड़ी में श्री जैन श्वेताम्बर खरतपरमागच्छ संघ से सम्बद्ध ज्ञान वाटिका के बच्चों व उनके अभिभावकों ने उत्साहए उमंग व भक्ति भाव से भजन गाते हुए भगवान वासुपूज्य स्वामी व दादा गुरुदेव की देवळी के आगे स्नात्र पूजा की। महावीर क्लब की ओर से भी दादाबाड़ी में दोपहर पूजा व प्रसाद का आयोजन रखा गया।
श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि ज्ञान वाटिका की प्रभारी सुनीता नाहटाए रविवारीय जिनालय पूजा के समन्वयक पवन खजांची व ज्ञानजी सेठिया के नेतृत्व बच्चों ने करीब तीन बजे तक जैन विधि अनुसार पूजा की। पूजा में हिस्सा लेने वाले बालक.बालिकाओं व उनके अभिभावकों का श्री महावीर क्लबए वरिष्ठ श्रावक चंदराज नरेश गोलछाए रतन लालएदिलीप पारखए श्रीमती कमला देवीए माणक देवी जैन व बंशीलालए प्रमोद कुमार गुलगुलिया ने प्रभावना से बहूमान किया।
साढ़े तीन सौ से अधिक प्राचीन दादाबाड़ी में पूजाए पक्षालए नवंकार महामंत्र जापए दादा गुरुदेव व सभी 24 तीर्थकरों की स्तुति की । वहीं ष्ष् आओ दादा पधारो दादाष्ष्ए ष्ष्पलके ही हम बिछाएंगेष्ष्ए ष्ष्हे प्रभु आनंददाता ज्ञान हमको दीजिएष्ष् आदि भजनए चैत्यवंदन नन्हें बच्चे मेहूल खजांचीए छवि बोथराए ंहर्षित व यश सेठिया ने प्रस्तुतियां दी। सामूहिक पूजा के दौरान हुई भूल पर क्षमा याचना की गई।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
स्व. श्रीमती भंवरी देवी नाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *