पर्यावरण जनजागृति अभियान, कपड़े की थैली मेरी सहेली

shreecreates

बीकानेर, 13 नवम्बर। सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकानेर के तहत दिनांक 13 नवंबर 2024 को बाल सप्ताह के उपलक्ष्य में श्री जैन पब्लिक स्कूल बीकानेर के प्रार्थना सभा प्रांगण में महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा ‘कपड़े की थैली मेरी सहेली’ अभियान के अन्तर्गत पर्यावरण जनजागृति अभियान-सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकाणा विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

जिसके तहत महावीर इंटरनेशनल संस्था के आदरणीय सदस्यों का अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ- मोनिका सैनी द्वारा प्लास्टिक से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों व कैंसर आदि जानलेवा बीमारियों तथा तंबाकू निषेध अभियान से अवगत कराया गया। प्लास्टिक मुक्त बीकाणा बनाने के लिए समस्त विद्यार्थियों व शाला सदस्यों को कपड़े की थैलियाँ वितरित की गई, जिससे स्वच्छता का यह संदेश जन-जन तक पहुँच सके।

pop ronak

कार्यक्रम के दौरान प्रश्नावली के उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। शाला अध्यक्ष विजय कुमार कोचर ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को नवीन खोज के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें इस प्लास्टिक का विकल्प खोजने पर अनुसंधान करने की आवश्यकता है, ताकि यह प्लास्टिक पूर्णतया समाप्त हो सके।

विद्यालय प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने समस्त विद्यार्थियों को विज्ञान के 4-R का महत्व बताते हुए इस कार्यक्रम को गति दी। शाला सचिव सीए माणक कोचर, सी.ई.ओ श्रीमती सीमा जैन ने स्वच्छ बीकानेर अभियान के तहत’ कपड़े की थैली मेरी सहेली’ तथा’ प्लास्टिक मुक्त बीकानेर’ अभियान को आत्मसात करते हुए महावीर इंटरनेशनल संस्था का श्री जैन पब्लिक स्कूल में इस कार्यक्रम का सफल संचालन करने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के समापन पर शाला अध्यक्ष तथा प्राचार्या महोदया ने स्मृति चिह्न प्रदान करके अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमान ज्योति प्रकाश जी रंगा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र से वीर प्रवीण मित्तल, गंगाशहर केंद्र से वीर टोडर मल चोपड़ा, वीर चन्द्र कुमार राखेचा, बिकाणा वीरा केन्द्र से कार्यक्रम प्रभारी वीरा भारती गहलोत, वीरा श्रुति बोथरा, वीरा मनीषा डागा, गंगाणा वीरा केन्द्र से वीरा रक्षा बोथरा, वीरा सरिता नाहटा, वीरा मंजू गुलगुलिया, वीरा अंजू गुलगुलिया ,बी. जे. पी. गंगाशहर ब्लॉक अध्यक्ष जेठमल नाहटा तथा शाला के अध्यापक उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *