पृथ्वी दिवस पर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाढ़वाला में पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण गतिविधियाँ आयोजित


गाढ़वाला, 22 अप्रैल। पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गाढ़वाला में पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण को समर्पित विविध जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय के सहयोग से एक जागरूकता रैली, वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा जल संरक्षण पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।



विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता तंवर ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि “पृथ्वी दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि यह हमें पूरे वर्ष पृथ्वी की रक्षा करने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने विद्यार्थियों को जल की महत्ता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।


वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में नीम, पीपल, गुलमोहर आदि के पौधे लगाए गए। साथ ही जल संरक्षण पर केंद्रित भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर इको क्लब प्रभारी श्रीमती मंजू पालीवाल एवं भूगोल और पर्यावरण विषय के अध्यापकों ने छात्रों को जल संकट, ग्लोबल वॉर्मिंग, प्लास्टिक प्रदूषण और टिकाऊ जीवनशैली के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी।