गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में दान्तों के ईलाज के लिए उपकरण भेंट

shreecreates

गंगाशहर 14 नवम्बर। गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में दान्तों के ईलाज की बेहतर सुविधाओं हेतु गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा अस्पताल के दांतों के विभाग के लिए विविध उपकरण व सामग्री उपलब्ध करवाई गयी है। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी ने कहा कि अस्पताल में दन्त विभाग में इन उपकरणों व सामग्री प्राप्त हो जाने से रोगियों के ईलाज में बहुत सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

डॉ. बाल्मिकी ने बताया कि अस्पताल में वर्तमान में डॉ. जयसिंह बारठ एवं डॉ. असलम दो दन्त चिकित्सक कार्यरत हैं। डॉ. बाल्मिकी ने अस्पताल के विकास व चिकित्सा सुविधाओं में गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए बहुत बहुत साधुवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर दन्त चिकित्सक डॉ. जयसिंह बारठ ने बताया कि इन नये व आधुनिक उपकरणों से अब दान्तों के डिजिटल एक्स-रे, फीलिंग, स्केलिंग व रूट केनाल आदि बेहतर चिकित्सा सुविधा गंगाशहर अस्पताल में उपलब्ध हो सकेगी।
गंगाशहर नागरिक परिषद् के गंगाशहर इकाई के चेयरमेन ने बताया कि अब आर.वी.जी. एवं कम्प्यूटर से दान्तों का डिजिटल एक्स-रे हो जायेगा व फिल्म धोने आदि की आवश्यकता नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि एण्डोमीटर, स्केलर, हेण्डपाइ आदि सभी उपकरण एवं सामग्री चिकित्सकों की राय लेकर अच्छी क्वालिटी व प्रतिष्ठित ब्राण्ड के उपलब्ध करवाये गये हैं।

pop ronak

परिषद् के कोषाध्यक्ष महेन्द्र चौपड़ा ने बताया कि इन उपकरणों व सामग्री के लिए चुन्नीलाल बोथरा (बाधनूं बोथरा) परिवार ने उदारमना सौजन्य प्रदान किया है। चौपड़ा ने सौजन्यदाता बोथरा परिवार का आभार व्यक्त किया।

परिषद् के सम्पतलाल दूगड़ ने बताया कि इस परिवार का अस्पताल के विकास कार्यों में निरन्तर सहयोग रहता है। सम्पत दूगड़ ने बताया कि इस परिवार द्वारा पूर्व में भी रक्त जांच हेतु सी.बी.सी. मशीन, फ्रीज आदि के साथ ही अस्पताल के नवीनीकरण व रखरखाव हेतु उदारमना सहयोग प्राप्त होता रहा है।

इस अवसर पर चुन्नीलाल बोथरा परिवार के कमल बोथरा पुत्र भीखमचन्द बोथरा ने दूरसंचार पर शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए भावना व्यक्त की कि गंगाशहर में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार से क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक लाभ मिले।

परिषद् के बच्छराज रांका ने बताया कि अस्पताल में दान्त विभाग के लिए प्रारम्भ में डेण्टल चेयर आदि मूलभूत सुविधाएं गंगाशहर नागरिक परिषद् के भामाशाह नथमल विनोदकुमार बोथरा परिवार के सौजन्य से उपलब्ध करवाई गई थी। हाल ही में दन्त विभाग के कक्ष के विस्तार व नवीनीकरण का कार्य परिषद् द्वारा करवाया जा चुका है। अब इन नये आधुनिक उपकरणों व सामग्री उपलब्ध हो जाने से दान्तों के रोगियों को बहुत सुविधा हो जायेगी।

इस अवसर पर डॉ. मुकेश बाल्मिकी व डॉ. जयसिंह बारठ, डाॅ. वी.के. गांधी, अमित अरोड़ा आदि चिकित्सकगणों व अस्पताल के नर्सिंग आदि सहकर्मियों के साथ ही गंगाशहर नागरिक परिषद् के कार्यकर्तागण आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *