नगर स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों ने किया बीकानेर की संस्कृति का जीवंत चित्रण

shreecreates

बीकानेर, 17 अप्रैल। नगर स्थापना दिवस की 537वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजस्थानी साफा-पाग, कला संस्थान एवं थार विरासत द्वारा आयोजित 7 दिवसीय समारोह ‘उछब थरपणा’ के चौथे दिन मंगलवार को निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम का विषय था ‘अलमस्त शहर बीकानेर’, जिसमें शहर की जीवंत संस्कृति, परंपराएं, स्थापत्य कला, इतिहास एवं तीज-त्यौहारों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

समारोह संयोजक राजेश रंगा ने बताया कि प्रतिभागियों ने बीकानेर की “पाटा संस्कृति” और शहर के आत्मसंतोषी, मनमौजी स्वभाव को बेहतरीन भाषा-शैली में उकेरा। निबंधों के माध्यम से बीकानेर के फक्कड़पन और सांस्कृतिक विरासत की सुंदर अभिव्यक्ति देखने को मिली।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

मुख्य निर्णायक वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने कहा कि निबंध लेखन साहित्य की सशक्त विधा है, जो विषय की गहराई तक पहुंचने में सहायक होती है। प्रतियोगिता में प्रस्तुत निबंधों की भाषा एवं शैली में विविधता थी, जो लेखन प्रतिभा का प्रमाण है।

प्रतियोगिता समन्वयक एवं कला विशेषज्ञ कृष्णचन्द्र पुरोहित ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में राधिका पुरोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भावना स्वामी, शैली सोलंकी, अक्षरा टाक और समृद्धी पारीक क्रमशः अन्य शीर्ष स्थानों पर रहीं। निर्णायक मंडल में कुसुम किराड़ू, अर्चना शर्मा और राजकुमार सुथार शामिल रहे।

प्रभारी नवनीत व्यास और आशीष रंगा ने बताया कि प्रतियोगिता में 119 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने विषय को गहराई से समझते हुए प्रभावशाली लेख प्रस्तुत किए। समारोह की अगली कड़ी में 18 अप्रैल को “खेल संवाद” का आयोजन किया जाएगा, जो दोपहर 4 बजे नत्थूसर गेट बाहर स्थित लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में होगा। इसमें विभिन्न खेलों से जुड़ी प्रतिभाएं खेल एवं खिलाड़ी से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *