यूरेशियन कूडो खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों का हुआ सम्मान
बीकानेर, 22 नवम्बर । राजस्थान विधानसभा में आयोजित एक समारोह में यूरेशियन कूडो कप 2024 आर्मेनिया में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने वाले राजस्थान के कूडो खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का सामान किया गया। कूडो राजस्थान की सचिव सेंसेई सोनिका सैन ने जानकारी देते बताया कि आर्मेनिया में आयोजित यूरेशिया कप में 24 सदस्य दल ने कूडो इंडिया के हेड कोच हांशी मेहुल वोरा के नेतृत्व में भाग लिया जिसमे राजस्थान के 9 खिलाड़ी थे।
कूडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और उनके कोचों को खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। हेड कोच कूडो राजस्थान शिहान राजकुमार मेनारिया सहित सभी 9 खिलाड़ियों और उनके कोच का सम्मान हुआ जिसमें बीकानेर के कूडो कोच रेन्शी प्रीतम सैन व खिलाड़ी चिरंजीव तिवाड़ी का सम्मान हुआ।
इस अवसर पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल में मन, मस्तिष्क और शरीर सभी एक साथ काम करते हैं उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर भी चैंपियन बने । खेल मंत्री ने कूडो खेल के विस्तार की आवश्यकता जताते हुए कहा कि यह खेल मात्र खेल नहीं है बल्कि सुरक्षा और बचाव का महत्वपूर्ण साधन है ।
सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि कूडो श्रेष्ठ खेल है। यह खेल अब लोकप्रिय होता जा रहा है। गर्ग ने कहा कि खिलाड़ी कभी हारता नहीं है या तो जीतता है या सीखता है। राजस्थान राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पवन ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार अब राज्य में खेल और युवा नीति ला रही है इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे गए हैं हर विधानसभा क्षेत्र में एक स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है ।
समारोह में स्वागत उद्बोधन मे राजस्थान कूडो के हेड कोच सिंहान राजकुमार मेनारिया ने कूडो खेल का विस्तृत परिचय दिया, राजस्थान में कूडो की उपलब्धियां बतायी और कहा कि आज मार्शल आर्ट के जगत में सबसे अधिक कूडो लोकप्रिय हो रहा है।