मंगलवार , 07 जनवरी सायं खास खास खबरें

प्रस्तुतकर्ता मांगीलाल व जैन दीपंकर छाजेड़
==============================
1 कोरोना जैसे HMPV वायरस के 8 केस, सभी बच्चे, महाराष्ट्र में 2 बच्चे पॉजिटिव; कल कर्नाटक-तमिलनाडु में 2-2, बंगाल-गुजरात में एक-एक बच्चा संक्रमित मिला।
2 दिल्ली विधानसभा चुनाव- सिंगल फेज में 5 फरवरी को वोटिंग, नतीजे 8 फरवरी को; डेढ़ करोड़ वोटरों के लिए 33 हजार बूथ बनाए
3 चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को नसीहत भी दी। चुनाव प्रचार में भाषा का ख्याल रखें। महिलाओं के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल न करें।
4 EVM से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है’, ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों का चुनाव आयुक्त ने दिया जवाब, चुनाव से पहले नई बैटरी डाली जाती है। उसी दिन उसे सील की जाती है। जिस दिन पोलिंग डे होता है उस दिन सील पोलिंग एजेंट के सामने तोड़ी जाती है। मॉक पोल किया जाता है। पोलिंग एजेंट रिकॉर्ड रखते हैं, कौन आया कौन गय
5 शाह बोले- आतंकवाद लोकतंत्र के लिए नासूर है, इसकी फंडिंग और भी खतरनाक; दिल्ली में इंटरपोल से राज्य पुलिस को जोड़ने का पोर्टल लॉन्च किया।
6 BPSC: अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल ले गए डॉक्टर।
7 सूरत में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से 6 लोग झुलसे, गैस लीकेज के बाद हुआ धमाका, ब्लास्ट से दीवारें और खिड़कियां टूटीं; 3 की हालत गंभीर
8 जिंदगी की नहीं, किसान की परवाह; जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 43वें दिन भी जारी, दवा से इनकार।
9 तिब्बत में 6.8 तीव्रता वाले भूकंप ने मचाई तबाही, 95 लोगों की मौत, 130 घायल।
10 आसाराम को 11 साल में पहली बार जमानत मिली, सुप्रीम कोर्ट से 31 मार्च तक बेल; सुप्रीम कोर्ट ने अनुयायियों से मिलने की नहीं दी इजाजत,रेप का दोषी है, जोधपुर जेल में सजा काट रहा।
11 अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीख का एलान हो गया है। पांच फरवरी को मतदान होगा। आठ फरवरी को मतगणना होगी।
12 कश्मीर के गुलमर्ग में 2 फीट बर्फबारी के बाद एवलांच, 16 राज्यों में घना कोहरा, UP में 25 फ्लाइट लेट; राजस्थान के 12 जिलों में स्कूलों की छुट्टी।
13 सेंसेक्स 234 अंक तेजी के साथ 78,199 पर बंद, निफ्टी भी 91 अंक चढ़ा, BSE स्मॉल कैप में 945 अंक की बढ़त रही।
==============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *