आधी सदी बाद भी वीर चक्र रफीक खान को तिराहा नसीब नहीं


बीकानेर, 22 मार्च। सामाजिक कार्यकर्ता नाचीज़ बीकानेरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 1971 के भारत पाक युद्ध के वीर चक्र शहीद रफ़ीक खान के नाम से अधिकृत स्वीकृत तिराहा तत्कालिन संभागीय आयुक्त ने 18 नवम्बर 2022 को संभाग स्तर की मीटिंग में अनुमोदित किया गया तथा नगर निगम बीकानेर की साधारण सभा ने भी इंडस्ट्रियल एरिया 5 नंबर रोड़ पर तिराहा बनाने का प्रस्ताव पारित कर तिराहा बनाने के लिए U I T बीकानेर को ऐजेंसी बनाया था ।



PWD ने भी अपनी ओर से N O C व नक्शा बना कर वर्तमान बीकानेर बी डी ए को सौंप दिया । 53 साल से वीर चक्र शहीद की उपेक्षा हो रही है। संभागीय आयुक्त ने व नगर निगम ने साधारण सभा को ढाई साल पहले दिए थे। जो आज तक लम्बित है प्रशासन से नाचीज़ बीकानेरी ने मांग रखते हुए कहा है कि आधी सदी बीत जाने पर बीकानेर के शहीद को उचित सम्मान नहीं दिया गया है वो शीघ्र प्रदान करें।

