श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 5 मई से 13 मई तक होंगे आयोजन
बीकानेर, 03 मई।आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केंद्र द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो कम्यूनिकेशन के बीकानेर जोनल मीडिया कोऑर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोज्य कार्यक्रमों का आगाज 5 मई को रक्तदान शिविर के साथ शुरू होगा तथा 13 मई को सुमेरू भजन संध्या के साथ संपन्न होगा।
रक्तदान शिविर का इस वर्ष भी होगा आयोजन
संस्था के जोनल टीचर्स कॉर्डिनेटर अजय खत्री के मुताबिक 5 मई, रविवार को संस्था के वरिष्ठ सदस्य रवि कथूरिया एवं अनिल खजांची के नेतृत्व में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। विदित रहे कि पिछले कई वर्षों से संस्था द्वारा गुरूदेव श्री श्री रविशंकर के जन्मदिवस 13 मई से पहले आने वाले रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आनंद की अनुभूति का साक्षात्कार : मेगा हैप्पीनेस कोर्स
संस्था की वरिष्ठ प्रशिक्षिका साधना सारस्वत के निर्देशन में 7 से 12 मई 2024 तक मेगा हैप्पीनेस कोर्स का आयोजन किया जाएगा। यह विशिष्ट कोर्स सुबह व शाम दोनों समय आयोजित किया जाएगा। इस कोर्स में आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर्स द्वारा सुदर्शन क्रिया के अद्भुत प्रशिक्षण के साथ साथ ध्यान – ज्ञान एवं योग के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
13 मई को होगी भव्य सुमेरू भजन संध्या
13 मई शाम को 6:30 बजे से आयोज्य सुमेरू भजन संध्या में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुमेरु भजन गायक जितेंद्र सारस्वत द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दीं जाएंगी।
खैरीवाल ने बताया कि सभी आयोजन ट्रांसपोर्ट गली, रानी बाजार स्थित आर्ट ऑफ लिविंग के सेंटर कथूरिया भवन में आयोजित होंगे।
वृद्धाश्रम में होंगे सेवा कार्य
13 मई को गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम में लोकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में में लगातार पांचवें वर्ष भोजन – प्रसादी एवं सेवा कार्य किए जाएंगे।