कक्षा 10 एवं 12वीं CBSE 2025 श्री जैन पब्लिक स्कूल का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम


बीकानेर ,13 मई। श्री जैन पब्लिक स्कूल बीकानेर में कक्षा 10वी एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा। विज्ञान संकाय में गुंजन अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में अंतिमा पेड़िवाल ने 96.40 प्रतिशत अंक तथा कला संकाय में युक्ति बजाज ने 99.40 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के कक्षा 12वीं के 54 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक तथा 24 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किये।




कक्षा 10वीं में आरूषि धानुका ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 48 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक से अधिक अंक तथा 58 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।


माँ शारदे के समक्ष प्रसाद चढ़ाकर विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराकर गुलदस्ता भेंटकर के व माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। विद्यालय अध्यक्ष विजय कुमार कोचर, सी.ई.ओ श्रीमती सीमा जैन ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की बधाई देते हुए उन्हें एक लक्ष्य का चुनाव कर उस पर चलने की सीख देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की।
शाला सचिव माणक कोचर ने विद्यार्थियों को जीवन पथ पर हर परीक्षा में सफल होने, स्वाध्याय की प्रवृति को बढ़ाने, पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती रूपाश्री सिपानी ने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों एवं अभिभावकगण की अथक मेहनत का परिणाम बताते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
शाला मैनेजर विश्वजीत सिंह गौड़ ने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को उनके अथक प्रयास को सराहनीय बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।