फ्रिज का दरवाजा खोलते ही धमाका, युवक की मौके पर मौत…यह 4 मिस्टेक आप नहीं करें


सिरोही, 6 मार्च। राजस्थान के सिरोही जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां फ्रिज का दरवाजा खोलते ही कंप्रेसर में जोरदार विस्फोट (fridge blast) हो गया। इस हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जिले के राजेंद्र नगर क्षेत्र के गोलियां गांव की बताई जा रही है।


पूरे घर में फैला धुआं ही धुआं-युवक खून से सन गया


धमाके की आवाज सुनकर दौड़े परिजन गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे गौतम हीरागढ़ घर में अकेला था। उसके पिता जबरा राम बाहर काम कर रहे थे, जबकि मां और भाई रिश्तेदार के घर गए हुए थे। तभी अचानक घर में तेज धमाका हुआ। पिता ने जैसे ही यह आवाज सुनी, वे दौड़कर अंदर पहुंचे तो कमरे में चारों तरफ धुआं भरा हुआ था। गौतम लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था। परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन जब तक चिकित्सा सहायता पहुंचती, तब तक गौतम की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
फ्रिज ब्लास्ट कैसे होता है?
अक्सर फ्रिज में विस्फोट उसके कंप्रेसर की खराबी के कारण होता है। कंप्रेसर फ्रिज के पीछे लगा होता है और इसमें रेफ्रिजरेंट गैस भरी होती है। अगर यह गैस किसी कारण से अत्यधिक गर्म हो जाए या दबाव बढ़ जाए, तो कंप्रेसर फट सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, फ्रिज को समय-समय पर सर्विस करवाना जरूरी होता है। अधिक गर्मी, बिजली की अनियमित आपूर्ति और घटिया गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के कारण ऐसे हादसे हो सकते हैं।