मौसम की पहली बारिश से खिले चेहरे, रात से सुबह तक चलती रही रिमझिम
- बारिश और कोहरे का अलर्ट
बीकानेर , 23 दिसम्बर। बीकानेर में सर्दी की पहली बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है। सर्दी का अहसास कुछ बढ़ा है लेकिन रिमझिम बारिश से मौसम खिल गया है। सुबह सवा नौ बजे तक भी धूप नहीं खिल पाई है। उधर, स्कूली बच्चों को रिमझिम बारिश के बीच भी जाना पड़ा है क्योंकि स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही है।
रविवार को बीकानेर में दिन और रात दोनों का तापमान बढ़ गया था। न्यूनतम तापमान तो 8.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जो रविवार रात बारिश के बाद कम हो गया। सर्दी फिर से बढ़ गई है। उम्मीद तो ये की जा रही थी कि बारिश के बाद सोमवार सुबह कोहरे में लिपट कर आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि रिमझिम का दौर सुबह तक अनवरत चलता रहा। गलियों में पानी-पानी हो गया। भारी भरकम बैग लटकाए बच्चे स्कूल की ओर जाते नजर आए तो बस और ऑटो भी रिमझिम के बीच ही निकले। दरअसल, स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही है, ऐसे में चाह कर भी माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल की छुट्टी नहीं दिला सके। कल तक स्कूल में एग्जाम चलेंगे, जिसके बाद बुधवार से सर्दी की छुटि्टयां शुरू हो जाएगी।
तापमान में आएगी कमी
बीकानेर में तापमान में कमी आने के साथ ही सर्दी बढ़ गई है। अब अगले कुछ दिन तक न्यूनतम तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। जनवरी तक बीकानेर में पारा गिरता ही जाएगा। मौसम विभाग ने भी दिसम्बर के अंतिम सप्ताह से सर्दी में बढ़ोतरी की चेतावनी दी थी।
किसानों के चेहरे पर खुशी
रिमझिम बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी है। दरअसल, खेत में खड़ी फसल को इस समय बारिश का इंतजार ही था। जितनी बारिश खेत को चाहिए, उतना ही पानी गिरा है। बीकानेर शहर के अलावा लूणकरनसर सहित अनेक क्षेत्रों में रिमझिम बारिश से फसलों को जीवनदान मिलने की उम्मीद बंध गई है।