Imran Khan: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की हो गई मौत? शहबाज सरकार ने जारी किया बयान, जानिये सच्चाई


- Imran Khan News: सोशल मीडिया पर एक प्रेस रिलीज की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि इमरान खान की मौत हो गई है. पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसका खंडन किया है।
करांची , 11 मई। Imran Khan Death News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाक क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान की मौत की खबर ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है. सोशल मीडिया पर एक प्रेस रिलीज की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि इमरान खान की मौत हो गई है. हालांकि, पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जेल में बंद इमरान खान की मौत की खबर को झूठा और भ्रामक बताया है।



पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में दावा किया गया था कि इमरान खान की मौत न्यायिक हिरासत में हुई है. साथ ही ये भी कहा गया था कि उनकी मौत किस वजह से हुई है, इसकी भी जांच की जा रही है. इसमें यह भी दावा किया गया कि सरकार स्थिति की गंभीरता को मानती है और घटना के कारणों का पता लगाने और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने की तरफ कार्रवाई कर रही है।


इमरान खान की पार्टी ने खटखटाया इस्लामाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा
बता दें कि शुक्रवार (09 मई, 2025) को इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने उनकी रिहाई के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और दावा किया था कि लंबे समय तक हिरासत में रहने की वजह से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और भारत के साथ मौजूदा स्थिति के कारण उनकी जान को खतरा है।
मुख्यमंत्री केपी अली अमीन ने कोर्ट से की ये मांग
मुख्यमंत्री केपी अली अमीन ने कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें ये अपील की गई है कि मौजूदा भारत के साथ युद्ध की स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत पैरोल/प्रोबेशन पर रिहा किया जाए. उन्होंने कहा कि देश में कानून-व्यवस्था की कमी को लेकर पार्टी चिंतित है. उन्होंने ये भी दावा कि इमरान खान ने अपनी हिरासत के दौरान जेल नियमों का उल्लंघन नहीं किया था. सीएम ने दावा किया कि राजनीति से प्रेरित मामलों के कारण खान की लंबे समय तक हिरासत में रहना उनके मूल अधिकारों का उल्लंघन है।
सोशल मीडिया पर फर्जी दस्तावेज वायरल
हालांकि ये अफवाहें मुख्य रूप से एक दशक पुरानी वीडियो क्लिप और कथित तौर पर फर्जी सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर फैलीं. फैक्ट-चेकर्स सहित कई स्वतंत्र स्रोतों द्वारा पूरी तरह खारिज कर दिया गया है. वायरल फोटो 2013 की एक क्लिप है, जिसमें इमरान खान लाहौर में एक चुनावी रैली के दौरान फोर्कलिफ्ट से गिरकर घायल हो गए थे, दोबारा सामने आई. इस वीडियो को हाल की घटना बताकर फैलाया गया, जिसमें दावा किया गया कि खान को हिरासत में मार दिया गया या उन पर हमला हुआ।
Disseminating #FakeNews is not only unethical and illegal but it is also disservice to the nation. It is the responsibility of everyone to reject irresponsible behavior. Reject #FakeNews pic.twitter.com/gLmymiBnlM
— Fact Checker MoIB (@FactCheckerMoIB) May 10, 2025
सरकारी और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने अब तक कोई पुष्टि नहीं की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने ऐसे दावों को मिसइंफॉर्मेशन (गलत सूचना) के रूप में चिह्नित करना शुरू कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक आम लोगों से संयम बरतने और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करने की अपील कर रहे हैं. फिलहाल, इमरान खान की मृत्यु की कोई विश्वसनीय पुष्टि नहीं है. सरकारी एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से स्थिति को स्पष्ट करने की उम्मीद है. इसके साथ ही पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट्स या अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है. खान की कानूनी टीम और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने भी अब तक उनकी मृत्यु को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।