मेले प्ले एंड प्लेटर कार्निवाल का आयोजन
गंगाशहर , 27 दिसम्बर। तेरापंथ कन्या मंडल गंगाशहर द्वारा 29 दिसम्बर को एक मेले प्ले एंड प्लेटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शॉपिंग, गेम्स, फूड और भी बहुत कुछ सम्मिलित है इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन बीकानेर कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णी द्वारा करवाया गया।
जिसमें महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती संजू लालाणी , मंत्री श्रीमती मीनाक्षी आंचलिया, श्रीमती सुमन छाजेड़, कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती सीमा बोथरा, संयोजिका प्रिया संचेती, सहसंयोजिका मुदिता डाकलिया की उपस्थिति रही।