पिता ने बेटे-बहू पर पेट्रोल छिड़का, मारने की कोशिश

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
  • माचिस की तिल्ली जलाते समय पोते ने दादा को पकड़ा, 6 महीने से थी प्लानिंग

जोधपुर , 18 मई। मकान खाली करवाने के लिए 75 साल के पिता ने बेटे और बहू पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। माचिस से तिल्ली जलाता, इससे पहले ही पोते ने पीछे से आकर दादा को पकड़ लिया। बेटे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिता को गिरफ्तार किया। बहू ने ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सीसीटीवी फुटेज में भी पिता पेट्रोल छिड़कते नजर आया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

मामला जोधपुर के सदर कोतवाली थाने का है। एडीसीपी ईस्ट विरेंद्र सिंह ने बताया कि मौके से ही नेनाराम प्रजापत (75) को गिरफ्तार कर लिया गया था। आज कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है।

mmtc
pop ronak

मकराना मोहल्ला में रहने वाली ललिता प्रजापत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह पति राकेश और छोटे बेटे रितिक के साथ शुक्रवार रात को मकान की दूसरी मंजिल पर सो रही थी। बड़ा बेटा प्रिंस तबीयत खराब होने के चलते जगा हुआ था और गली में टहल रहा था।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

प्रिंस ने दादा नेनाराम प्रजापत को शुक्रवार तड़के 3 बजे पेट्रोल का केन लाते देखा। वे कमरे में आए और हम पर पेट्रोल डाल दिया। शरीर पर पेट्रोल गिरते ही हम तीनों जाग गए। ससुर माचिस की तिल्ली लेकर खड़े थे। बड़े बेटे ने पीछे से आकर उन्हें पकड़ लिया। बहू ने बताया कि पति और बेटे ने छीना झपट्टी कर माचिस और तिल्ली को नीचे गिरा दिया। शोर होने पर पड़ोसी भी जाग गए और पुलिस को सूचना दी।

 

Bhikharam Chnadmal 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *