वित्त मंत्री ने भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया
बीकानेर , 23 नवम्बर। भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर भारतीय रेलवे मजदूर संघ तथा अन्य महासंघों द्वारा दिल्ली के जंतरमंतर पर कड़े विरोध प्रदर्शन की हूँकार के बाद वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया ।
उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि वित्त मंत्री ने वार्ता के दौरान भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल की बातें ध्यान से सुनी तथा इस विषय पर सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया । प्रतिनिधिमंडल में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरण्मय पांडिया, महामंत्री रविन्द्र हिम्मते, संगठन मंत्री बी सुरेन्द्रन, भारतीय रेलवे मजदूर संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मंगेश देशपांडे, सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के महासचिव साधू सिंह आदि शामिल थे। जिन्होंने वित्त मंत्री को सुनिश्चित पेंशन योजना (OPS) की बहाली के संबंध में अपना पक्ष रखते हुए मांगपत्र सौंपा।