फर्जीवाड़ा कर सरकारी कर्मचारी बने 65 लोगों पर FIR

shreecreates
  • परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाए और फेक डॉक्युमेंट लगाए; विभागों की जांच के बाद SOG का एक्शन

बीकानेर , 22 मई। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की ओर से पिछले 5 सालों में एग्जाम में फर्जीवाड़ा कर सरकारी नौकरी हासिल करने वाले 65 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है, उनमें से 31 के नाम भी जारी कर दिए गए हैं। इन लोगों ने एग्जाम पास करने के लिए फेक डॉक्युमेंट और डमी कैंडिडेट का इस्तेमाल किया था और लैब सहायक, टीचर, पुस्तकालयाध्यक्ष की नौकरी हासिल कर ली थी। एसओजी की ओर से चार एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

जांच में संदिग्ध मिले डॉक्युमेंट
एसओजी के DIG परिस देशमुख ने बताया- स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने पिछले 5 सालों में विभिन्न विभागों की भर्तियों में एग्जाम देने वाले और नौकरी हासिल करने वाले दोनों व्यक्तियों की जांच की। सरकारी नौकरी पर भर्ती किए गए कर्मचारियों के एज्युकेशन डॉक्युमेंट और आवेदन के समय दिए गए आवेदन लेटर, फोटो, साइन आदि की जांच करने पर कुछ कर्मचारी संदिग्ध मिले। एसओजी की ओर से 6 जून 2024 को राजस्थान सरकार के सभी विभागों को निर्देश दिया गया था। इसके बाद 22 मार्च 2025 को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (बीकानेर) राजस्थान को इसकी जानकारी दी गई।

pop ronak

40 से ज्यादा कमेटियां बनाई गईं
डीआईजी परिस देशमुख ने बताया- 40 से अधिक विभागों में कमेटियां बनाकर जांच की जा रही है। कमेटी की ओर से एसओजी को सूचनाएं दी जा रही है, जिसकी प्राथमिक जांच की जा रही है। डीआईजी परिस देशमुख ने बताया- जांच में निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान (बीकानेर) की ओर से अपने नेतृत्व में कमेटी गठित की गई। कमेटी के आधार पर संभाग स्तर पर टीमें बनाई गई। डमी व फेक डिग्री के संबंध में जांच कर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपनी जांच में 297 कर्मचारियों को संदिग्ध मानते हुए रिकॉर्ड एसओजी को भेजा। एसओजी की ओर से अब तक 65 कर्मचारियों के खिलाफ सत्यापन के आधार पर कुल 4 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई

1. अजमल मीना, लैब सहायक
चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर) स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में लैब सहायक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018-19 में हुआ था। कमेटी की ओर से जांच में डमी कैंडिडेट के जरिए चयन होना पाया गया।

2. मनराज मीना, लैब सहायक
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल लोरवाड़ा (सवाई माधोपुर) में लैब सहायक पद पर है। इसका चयन कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018-2019 में हुआ था। कमेटी की ओर से जांच में डमी कैंडिडेट के जरिए चयन होना पाया गया।

3. नवीन कुमार नेहरा, पीटीआई
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बांसबुर्जा नगर (डीग) में शारीरिक शिक्षा अध्यापक के पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शारीरिक शिक्षा ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा 2018 में हुआ था। कमेटी की ओर से जांच में फोटो मिलान नहीं होना पाया गया।

4. खुशराज सिंह मीना, पुस्तकालयाध्यक्ष
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल देबावास (जालोर) में पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा 2018 में हुआ था। कमेटी की ओर से जांच में फोटो मिलान नहीं होना पाया गया।

5. मुकेश कुमार चौधरी, पीटीआई
राजकीय गर्ल्स उच्च प्राथमिक स्कूल थौबउ (जालोर) में शारीरिक शिक्षा अध्यापक के पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा 2018 में हुआ था। कमेटी की ओर से जांच में फोटो मिलान नहीं होना पाया गया।

6. विजय कुमार मीना, कनिष्ठ सहायक
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बागरी नगर (पाली) में कनिष्ठ सहायक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 में हुआ था। कमेटी की ओर से जांच में फोटो मिलान नहीं होना पाया गया।

7. सुरेश कुमार, कनिष्ठ सहायक
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल डायल (जालोर) में कनिष्ठ सहायक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 में हुआ था। कमेटी की ओर से जांच में फोटो और साइन मिलान नहीं होना पाया गया।

8. ओमप्रकाश, टीचर
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बंधा (जालोर) में टीचर लेवल-1 पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित अध्यापक लेवल-1 भर्ती परीक्षा 2018 में हुआ था। कमेटी की ओर से जांच में फोटो और साइन मिलान नहीं होना पाया गया।

9. मनोहर लाल, लैब सहायक
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल टांपी (जालोर) में लैब सहायक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018-19 को हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो और साइन मिलान नहीं होना पाया गया।

10. श्रवण कुमार, कनिष्ठ सहायक
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल होती गांव (जालोर) में कनिष्ठ सहायक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 को हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो और साइन दोनों मिलान नहीं होना पाया गया।

11. अरुण कुमार विश्नोई, कनिष्ठ सहायक
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल गलिफा (जालोर) में कनिष्ठ सहायक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 को हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो और साइन दोनों मिलान नहीं होना पाया गया।

12. रावताराम, लैब सहायक
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मालवाड़ (जालोर) में लैब सहायक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018-19 को हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो और साइन दोनों मिलान नहीं होना पाया गया।

13. ओमप्रकाश विश्नोई, टीचर
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल धरणावास (जालोर) में टीचर लेवल-1 पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित अध्यापक लेवल-1 भर्ती परीक्षा 2018 को हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो मिलान नहीं होना पाया गया।

14. अनोप राम विश्नोई, टीचर
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल धरणावास (जालोर) में टीचर लेवल-1 पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित अध्यापक लेवल-1 भर्ती परीक्षा 2018 को हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो और साइन मिलान नहीं होना पाया गया।

15. बलवंत सिंह, लैब सहायक
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सदगांव (सांचौर) में लैब सहायक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018-19 को हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो और साइन दोनों मिलान नहीं होना पाया गया।

16. कैलाश कुमार, पीटीआई
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल दादुसन (सांचौर) में शारीरिक शिक्षा अध्यापक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शारीरिक शिक्षा ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा 2018 को हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो मिलान नहीं होना पाया गया।

17. अनिल कुमार, लैब सहायक
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल हांडेतर (सांचौर) में लैब सहायक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018-18 को हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो और साइन दोनों मिलान नहीं होना पाया गया।

18. दीपा राम, पीटीआई
राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल मारूखेड़ा (सांचौर) में शारीरिक शिक्षा अध्यापक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शारीरिक शिक्षा ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा 2018 को हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो मिलान नहीं होना पाया गया।

19. प्रमा बाई, कनिष्ठ सहायक
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पाथमेड़ा (सांचौर) में कनिष्ठ सहायक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 में हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो और साइन मिलान नहीं होना पाया गया।

20. पिंकी कुमारी, कनिष्ठ सहायक
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल प्रतापपुरा (सांचौर) में कनिष्ठ सहायक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 में हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो मिलान नहीं होना पाया गया।

21. राजूराम सारण, पीटीआई
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल फालना (पाली) में शारीरिक शिक्षा अध्यापक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शारीरिक शिक्षा ग्रेड-3 परीक्षा 2018 को हुआ था। कमेटी जांच में फोटो मिलान नहीं होना पाया गया।

22. सुरेश कुमार, पीटीआई
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल कोटड़ा (सांचौर) में शारीरिक शिक्षा अध्यापक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शारीरिक शिक्षा ग्रेड-3 परीक्षा 2018 को हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो मिलान नहीं होना और बीएड की डिग्री संदिग्ध होना पाया गया।

23. विक्रम सिंह, टीचर
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल जानेवा (नागौर) में टीचर लेवल-1 पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित अध्यापक लेवल-1 भर्ती परीक्षा 2018 को हुआ था। कमेटी जांच में फोटो मिलान नहीं होना पाया गया।

24. रूपेन्द्र सिंह चौधरी, पीटीआई
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल गरवालिया (पाली) में शारीरिक शिक्षक अध्यापक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शारीरिक शिक्षा अध्यापक परीक्षा 2022 को हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो और साइन दोनों का मिलान नहीं होना पाया।

25. नरेश प्रताप, पीटीआई
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल विछावादी सांकरना (जालोर) में शारीरिक शिक्षक अध्यापक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 को हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो मिलान नहीं होना पाया गया है।

26. सुनील विश्नोई, लैब सहायक
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल टांपी (जालोर) में लैब सहायक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित प्रयोगशाला सीधी भर्ती परीक्षा 2022 को हुआ था। कमेटी जांच में फोटो और साइन का मिलान नहीं होना पाया गया।

27. रिडमल राम, पीटीआई
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल जलीना कलान (सांचौर) में शारीरिक शिक्षा अध्यापक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 को हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो और बीएड डिग्री संदिग्ध होना पाया।

28. पाबूराम विश्नोई, पीटीआई
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल आगार (सांचौर) में शारीरिक शिक्षक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो मिलान नहीं होना पाया गया।

29. सुशीला, पीटीआई
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल किलूपिया (सांचौर) में शारीरिक शिक्षक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में हुआ था। कमेटी की जांच में फोटो मिलान नहीं होना पाया गया।

30. मनोज कुमार, टीचर
राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल रोहिणा (नागौर) में टीचर लेवल-1 विशेष शिक्षक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित अध्यापक लेवल-1 विशेष शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में हुआ था। कमेटी जांच में फोटो मिलान नहीं होना पाया गया।

31. दिनेश सारण, पीटीआई
राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल रामदड़ी का गाला ओगाला फागलिया (बाड़मेर) में शारीरिक शिक्षक पद पर है। इसका चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित शारीरिक शिक्षा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *