गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, दो महिलाओं समेत पांच झुलसे

बीकानेर,1मई । जिले के लूणकरनसर कस्बे में सोमवार को एक शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब रसोई में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए।



इनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


यह दुखद घटना लूणकरणसर के वार्ड नं. 11 में ओंकारनाथ के घर पर घटी। बताया जा रहा है कि घर में शादी समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं। इसी बीच शाम करीब चार बजे अचानक रसोई में आग लग गई और आग ने भीषण रूप ले लिया, जिससे कुछ ही पलों में पांच लोग आग में झुलस गए।
इस हादसे में मकान मालिक ओंकारनाथ की पत्नी मोहिनी देवी और उनकी भतीजी माली देवी गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना में ओंकारनाथ के बड़े भाई की बहू, उनका बेटा दामोदर और एक अन्य महिला रिश्तेदार भी घायल हो गए। तीनों का लूणकरणसर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शादी वाले घर में हुए इस अचानक और भीषण हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यालय प्रभारी बेगराम ज्याणी, लूणकरणसर तहसीलदार विनोद कुमार पुनिया, लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश कुमार विश्नोई भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार पुनिया ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए अपने साथ आई हल्का पटवारी अलका देवी को आवश्यक निर्देश दिए।