अग्रवाल समाज चेतना समिति में पांच दिवसीय श्री श्याम चरित्र कथा का आयोजन
बीकानेर , 7 जनवरी। अग्रवाल समाज चेतना समिति में पांच दिवसीय श्री श्याम चरित्र कथा का आयोजन 9 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। जिसमें पंडित आशीष महाराज द्वारा सचित्र वर्णन के साथ संगीतमय खाटू श्याम कथा का वर्णन किया जाएगा ।अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुशील बंसल ने बताया कि इस कथा में दाता श्री पंडित रामेश्वरनंद महाराज व विमरेश्वरानंद जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा ।
यह कथा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी ।। मंत्री प्रमोद देवड़ा ने बताया कि मलमास के महीने में इस कथा को सुनने का पुण्य मिलता है। अतः कथा दूसरी बार आयोजित की जा रही है ।अग्रवाल समाज चेतना समिति अध्यक्ष, सभी कार्यकारिणी सदस्यों , विशेषआमंत्रित सदस्यों ने आवाहन किया है कि अधिक से अधिक भक्त इस पुण्य का लाभ उठाएं।