बीकानेर से दिल्ली हर रोज उड़ेगी फ्लाइट:सात फरवरी से बन रहा है नया शिड्यूल
बीकानेर , 4 जनवरी। बीकानेर से नई दिल्ली के लिए सात फरवरी से रेगुलर फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इसके लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजारापू राम मोहन नायडू ने बीकानेर के सांसद और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को आश्वासन दिया है। ये फ्लाइट इंडिगो की ओर से चलाई जा रही है। बीकानेर एयरपोर्ट से मनचाहे गंतव्य के लिए फ्लाइट पकड़ सकेंगे। बीकानेर से शुरू होने वाली नई डायरेक्ट फ्लाइट से इंडिगो एयरलाइंस जल्द ही बीकानेर से दिल्ली के लिए नई फ्लाइट का ऑपरेशन शुरू करने जा रही है. यह फ्लाइट सप्ताह में सातों दिन दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. इंडिगो इस फ्लाइट का ऑपरेशन सात फरवरी से शुरू करने की तैयारी में है।
सूत्रों ने बताया कि सात फरवरी से शुरू होंगे फ्लाइट ऑपरेशन इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार, दिल्ली से बीकानेर जाने वाली फ्लाइट का नंबर 6E-7442 होगा. यह फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह करीब 8:25 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 9:45 बजे बीकानेर पहुंचेगी. वहीं, बीकानेर से दिल्ली आने वाली फ्लाइट 6E-7443 बीकानेर से सुबह 10:05 बजे टेकऑफ होगी और सुबहर 11:20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी.
बीकानेर एयरपोर्ट नाल के डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह बघेला ने थार एक्सप्रेस को बताया कि 7 फरवरी को इस फ्लाइट का ऑपेशन शुरू होने के बाद बीकानेर इंडिगो एयरलाइंस का 90 वां डेस्टिनेशन बन जाएगा. इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद बीकानेर से जाने वाले यात्री महज 1 घंटा 20 मिनट में दिल्ली पहुंच जाएंगे और फिर दिल्ली से देश-विदेश के किसी भी एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। अभी तक इंडिगो एयरलाइंस ने बीकानेर एयरपोर्ट को अपनी शिड्यूल नहीं भेजी है आते ही सूचना जारी हो जायेगी।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयास से अब दिल्ली -बीकानेर इंडिगो फ्लाइट 7 फरवरी से नियमित चलेगी। बीकानेर से गए ज्ञापनों पर संज्ञान लेते हुए अब 7 फरवरी से हर रोज फ्लाइट उड़ेगी। सूत्रों ने बताया कि बीकानेर के आमजन और व्यापारियों की मांग पर 30 नवंबर को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री से मिलकर बीकानेर से दिल्ली हवाई यात्रा को नियमित करने और सुबह जल्दी चलाने का आग्रह किया। जिसे स्वीकार करते हुए अब 7 फरवरी से इंडिगो की नियमित फ्लाइट बीकानेर से दिल्ली कनेक्टिविटी सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर बीकानेर आएगी। 10 बजकर 05 मिनट पर बीकानेर से दिल्ली उड़ान भरेगी। इससे यात्रियों को उसी दिन बीकानेर से जाना होगा, जिस दिन उन्हें दिल्ली में काम हो। दोपहर बारह बजे से पहले दिल्ली पहुंच सकते हैं। पूर्व में फ्लाइट विलंब से होने के कारण सवारी नहीं मिल पा रही थी।
समृद्ध धरोहर और मिठाइयों के लिए है मशहूर
उल्लेखनीय है कि फिलहाल बीकानेर एयरपोर्ट से सिर्फ एलाइंस एयर की फ्लाइट ऑपरेट हो रही है. एलाइंस एयर की यह फ्लाइट दिल्ली से बीकानेर आने वाली इस फ्लाइट का ऑपरेशन वाया जयपुर होता है. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट शुरू होने के बाद यात्रियों को दिल्ली के लिए एक और विकल्प मिल जाएगा. बीकानेर की गिनती राजस्थान के ऐसे जीवंत शहरों में होती है, जो अपनी समृद्ध धरोहर और सांस्कृतिक आकर्षण के लिए प्रसिद्ध है। यहां के जुनागढ़ किला और लालगढ़ पैलेस, उष्ट व अश्व अनुसंधान केन्द्र , करणी माता मंदिर,आचार्य तुलसी समाधि स्थल, गजनेर पैलेस आदि प्रमुख पर्यटक स्थलों हैं। बीकानेर की खूबसूरत वास्तुकला, ऊंट महोत्सव और स्वादिष्ट बीकानेरी भुजिया, पापड़ व मिठाइयां मशहूर हैं। बीकानेर का ऊन, पीओपी, सिरेमिक्स के उधोगों के चलते तथा पलाना थर्मल पावर प्लांट , नोखा ,लूणकरणसर , कोलायत , खाजूवाला , श्रीडूंगरगढ़ , सरदारशहर , सुजानगढ़ , बीदासर जैसे आसपास के क्षेत्रों को भी इस फ्लाइट का लाभ मिलेगा।
सम्पादकीय टिप्पणी – बीकानेर से जयपुर, बीकानेर से दिल्ली कई बार प्रयोग किये गए परन्तु सब फ़ैल हो गए। आवश्यकता इस बात की है कि फुल प्रूफ योजना बनाकर हवाई सेवा शुरू की जाए।