रामजी जाखड़ के आदर्शों पर चले-हरीश चौधरी

shreecreates

धारासर चौहटन , 15 दिसम्बर। चौधरी रामजी जाखड़ की मूर्ति का अनावरण रविवार को धारासर चौहटन में संपन्न हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता डालू जाखड़ ने बताया कि इस अवसर पर महंत जगरामपुरी महाराज, मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पाली बद्रीराम जाखड़, विशिष्ट अतिथि सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, कद्दावर नेता एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी,पीसीसी सचिव लक्ष्मणसिंह गोदारा, चौहटन प्रधान रुपाराम सारण सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इस अवसर पर बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि रामजी जाखड़ के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और उनके बताए मार्ग पर चले। उन्होंने कहा कि थार की अपणायत को कायम रखे, उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो जातियों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं उनके सपने कभी पूरे नहीं होने दे। उन्होंने शिक्षा पर भी जोर देने की बात कही।

pop ronak

इस अवसर पर पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि रामजी जाखड़ छतीस कौम किसानों के लिए जागीरदार प्रथा के खिलाफ लड़ें और उनका हक दिलाया, उन्होंने कहा कि रामजी जाखड़ की मूर्ति लगाकर गांव वालों ने आज हमारा सपना पूरा किया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा बहुत जरूरी है। बालिका शिक्षा से दो परिवारों का भला होगा।

सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल ने कहा कि रामजी जाखड़ महान व्यक्तित्व थे उनके बताए मार्ग पर चलना आज के समय में बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षा बहुत ही जरूरी है, शिक्षा के बिना व्यक्ति का जीवन अधूरा है। इस अवसर पर युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा,भजन गायिका विमला जाखड़, बेरीवाला तला सरपंच खरथाराम चौधरी,भणियाणा सरपंच राजेंद्र जाखड़,सरपंच अमराराम जाखड़, सरपंच नेनूराम बेनिवाल, मोहनलाल हुड्डा सहित ग्रामीण मौजूद रहे। संचालन रमेश मिर्धा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *