लौकिक सेवा कार्य के तहत भोजन वितरण का कार्य किया



लौकिक सेवा कार्य के तहत भोजन वितरण का कार्य किया




गंगाशहर , 16 फ़रवरी। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा गंगाशहर द्वारा आज दिनांक 16 फरवरी 2025 को अपना घर आश्रम, बीकानेर में लौकिक सेवा कार्य के तहत भोजन वितरण का कार्य किया। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा प्रति वर्ष ऐसे अनेक आयोजन करके अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती है।



आज इस कार्य में तेरापंथी सभा गंगाशहर के उपाध्यक्ष नवरतन बोथरा, पवन छाजेड़, सहमंत्री मांगीलाल लुणिया, संगठन मंत्री शान्ति लाल पुगलिया, मोती लाल ललवाणी,सम्पत बाफना आदि कार्यकर्ताओं ने इस नेक कार्य में सहभागिता प्रदान की।