एसजेपीएस में स्कूल कैबिनेट का गठन
बीकानेर , 10 अगस्त। श्री जैन पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों में जागरूतकता व कर्तव्य निवर्हन की भावना का जागृत करने हेतु स्कूल कैबिनेट का गठन के तहत विद्यार्थियों का अलंकरण कर उन्हें विभिन्न पदों पर पद भार से भूषित किया गया।
विद्यालय में अनुशासन, शैक्षिक व सहशैक्षिक एवं गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए इस समारोह में चार हाउस कैप्टन, इको फ्रेंडली क्लब, करुणा क्लब, कल्चर क्लब, अनुशासन क्लब, हेल्थ क्लब, हेरिटेज क्लब, स्पोर्ट्स क्लब, विषय संबंधी क्लब आदि के कैप्टन चुने गए।
विद्यालय के विशेष रूप से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में जूनियर हेड बॉय वैभव सुराणा, जूनियर हेड गर्ल वर्णिका खत्री, हेड गर्ल युद्धिका बड़गुजर तथा हेड बॉय आदित्य चाण्डक का चयन किया गया। विभिन्न क्लबों से चयनित विद्यार्थियों को सैश एवं बैज देकर प्रोत्साहित किया गया तथा उन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां दी गईं।
प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी ने विद्यालय कैबिनेट को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ विद्यालय से संबंधित विभिन्न गतिविधियों, अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों की स्थापना के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने नवनिर्वाचित प्रभारियों को शपथ दिलाई तथा उन्हें पूरे विद्यालय की प्रगति के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कला संकाय प्रभारी श्रीमती प्रीति पारीक एवं विद्यार्थी निश्छय मक्कड व अवनी सेठिया ने किया।