पूर्व गृह मंत्री की इकलौती बेटी ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग


- अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत
गुहाटी , 31 मार्च। असम के पूर्व गृह मंत्री भृगु कुमार फुकन की इकलौती बेटी उपासना फुकन ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना गुवाहाटी के खरघुली इलाके में उनके घर पर हुई।



2006 में भृगु कुमार फुकन हो गया था निधन


उपासना अपनी मां के साथ रहती थीं। घटना के तुरंत बाद उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अधिकारियों ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि भृगु कुमार फुकन का निधन 2006 में हो गया था।
मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि उपासना फुकन लंबे समय से मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं और उनका इलाज भी चल रहा था। इससे पहले भी उन्होंने खुदकुशी की कोशिश की थी, लेकिन उस वक्त उन्हें बचा लिया गया था।
रविवार को जब उनकी मां घर के कामों में व्यस्त थीं, तभी उपासना ने मौका पाकर दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। परिवार को इस घटना का अंदाजा भी नहीं था। पुलिस ने बताया कि घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उपासना के पिता भृगु कुमार फुकन 1985 में असम गण परिषद की पहली सरकार में गृह मंत्री बने थे। वे असम समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले प्रमुख नेताओं में भी शामिल थे