पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी और विधायक अंशुमान सिंह पहुंचे ढींगसरी

shreecreates
  • गांव की राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियन बालिकाओं के प्रोत्साहन स्वरूप दिए 17 लाख 83 हजार रुपए

बीकानेर, 20 अगस्त। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी और कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने मंगलवार को नोखा के ढींगसरी गांव पहुंचकर कर्नाटक में गत दिनों आयोजित अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल ओपन चैंपियनशिप की विजेता राजस्थान टीम में शामिल ढींगसरी गांव की 12 बालिकाओं और उनके कोच विक्रम सिंह राजवी का सम्मान किया। उन्होंने बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए अर्जुन अवॉर्डी मगनसिंह राजवी एकेडमी संचालकों को 17 लाख 83 हजार रुपए की राशि सौंपी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

इस अवसर पर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने राजस्थान की टीम को राष्ट्रीय विजेता बनने पर शुभकामनाएं दी और इसमें ढींगसरी की बालिकाओं के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि गांव की बालिकाओं की यह उपलब्धि ओलंपिक खेलों के गोल्ड मेडल जैसी है। बालिकाओं ने खेल क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर गांव का देशभर में बढ़ाया है।

pop ronak

कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि बालिकाओं की इस उपलब्धि ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले को नई पहचान मिली है। इन बच्चियों ने यह जता दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं। एक गांव से इतनी सारी प्रतिभाशाली बेटियों का आगे आना अच्छे संकेत हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य सरकार तक गांव की बच्चियों की इस उपलब्धि को पहुंचाया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने ढींगसरी में पेयजल समस्या के समाधान की मांग रखी। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी तथा विधायक अंशुमान सिंह ने प्राथमिकता से इस समस्या का समाधान करवाने की बात कही।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री तथा कोलायत विधायक ने स्वतंत्रता सेनानी दलपत सिंह राजवीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका, मोहनसिंह नाल, विष्णु जोशी, राजेन्द्रसिंह किल्चू, नरेश विजयवर्गीय, जेठूसिंह राठौड़ किल्चू, युद्धवीरसिंह भाटी हाडलां, धीरेन्द्रसिंह भाटी धरमू बन्ना, मंगेज सिंह हाडलां, जयसिंह हाड़ला, पृथ्वीसिंह राणासर, मनोहरसिंह सियाणा, शिवसिंह खेतोलाई, गजेसिंह डेह, गजनेर के जेठाराम, पवन जोशी भोलासर, भूपेन्द्रसिंह कक्कू, सवाई सिंह चरकड़ा, मघाराम सियाग, रामचन्द्र कस्वां, भंवरदान चारण, बादलसिंह, देवेन्द्र चारण, प्रेमसिंह किशनपुरा, किशनसिंह नान्दड़ा, बच्चनसिंह मण्डाल, दीपाराम कुम्हार दियातरा, गोरवसिंह राठौड़, मनोहरसिंह चानी, अनोपसिंह लमाणा, अनिल शर्मा, राकेश रतन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

स्व. श्रीमती भंवरी देवी नाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *