भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ई लाइब्रेरी ऑडिटोरियम के नवीन भवन का शिलान्यास

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri
  • 30 करोड़ की लागत से बनेगी अत्याधुनिक ई लाइब्रेरी ऑडिटोरियम
  • बाबा साहब का ‘पे बैक टू द सोसायटी’ सिद्धांत आज बेहद प्रासंगिक-अर्जुनराम मेघवाल
  • शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा– सुमित गोदारा

बीकानेर, 15 नवम्बर। भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ऑडिटोरियम और ई लाइब्रेरी के नवीन भवन का शिलान्यास कार्यक्रम शुक्रवार को खातूरिया कॉलोनी में आयोजित हुआ नगर निगम बीकानेर और ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन, जयपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल उपस्थित रहे केंद्रीय मंत्री सहित सभी अतिथियों ने पुस्तकालय भवन का भूमि पूजन किया तथा मां सरस्वती, गुरु नानक, डॉ भीमराव अंबेडकर तथा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बाबा साहब ने ‘पे बैक टू द सोसायटी’ का सिद्धांत दिया आज के दौर में यह अत्यंत प्रासंगिक है। इसे ध्यान रखते हुए सोशल कॉरपोरेट रिस्पॉन्बलिटी के तहत बीकानेर को अत्याधुनिक पुस्तकालय, ऑडिटोरियम और एम्फी थियेटर की सौगात दी गई है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र बीकानेर शहर के ‘नॉलेज सेंटर’ के रूप में विकसित होगा यहां पढ़ने वाले बच्चे आने वाले समय में देश और दुनिया में बीकानेर का नाम रोशन करेंगे। मेघवाल ने कहा कि पुस्तकालय और ऑडिटोरियम के लिए 30 करोड रुपए तक व्यय करने का प्रावधान रखा गया है। इसके लिए तीन बीघा जमीन नगर निगम द्वारा दी गई है। भवन का निर्माण वर्ष 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है निर्माण के पश्चात इसका संचालन उच्च स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। इसकी पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखा जाएगा।

pop ronak

मेघवाल ने कहा कि यहां एक से अधिक बैठक क्षमता का ऑडिटोरियम बनाया जाएगा इसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी इको सिस्टम भारत मंडपम की तर्ज पर होगा यहां बनने वाले एंफी थियेटर को गजल सम्राट श्री जगजीत सिंह को समर्पित किया जाएगा। इसी प्रकार 500 बैठक क्षमता वाला पुस्तकालय युवाओं के लिए अत्यधिक लाभदायक होगा। इसी कैंपस में बिजनेस एरिया विकसित किया जाएगा जहां बनने वाला म्यूजियम बीकानेर की कला, संस्कृति इतिहास और परंपराओं को आमजन के समक्ष प्रस्तुत करेगा। वहीं यहां आरएएस, आईएएस और आईपीएस जैसी स्तरीय परीक्षाओं के मॉक इंटरव्यू की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी।

मेघवाल ने कहा कि बाबा साहब ने ‘शिक्षित बनो’ की सीख दी संस्कार युक्त शिक्षा ही सही मायनों में शिक्षा होती है। इसे ध्यान रखते हुए इस केंद्र को संस्कार केंद्र के रूप में विकसित किया बीकानेर में बनने वाली इस लाइब्रेरी निर्माण के लिए ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन द्वारा सीएसआर के तहत 12 करोड रुपए प्राप्त हो चुके हैं शेष राशि भी जल्दी ही प्राप्त हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने इस अवसर पर घोषणा करते हुए कहा बीकानेर जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक-एक करोड रुपए की लागत से अत्याधुनिक पुस्तकालय बनाए जाएंगे।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा दुनिया भर के महापुरुषों ने शिक्षा पर जोर दिया। डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा नेल्सन मंडेला जैसे महापुरुषों ने शिक्षा को विकास की महत्वपूर्ण सीढ़ी बताया। बाबा साहेब के इसी सिद्धांत के कारण भारत ने पिछले 75 वर्षों में भरपूर प्रगति की है तथा आने वाले 25 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर का गरीब से गरीब बच्चा इस पुस्तकालय में अध्ययन करके मुकाम हासिल करेगा। जिससे बीकानेर को का गौरव बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि श्री अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व में बीकानेर ने पिछले समय में अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। इस श्रृंखला में बीकानेर विकास प्राधिकरण, बीकानेर कोटपूतली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे तथा आरडीएसएस के माध्यम से गांवों में विद्युत तंत्र में क्रांतिकारी सुधार आएगा।

महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने स्वागत उद्बोधन दिया और मंचासिन अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया उन्होंने कहा कि निगम द्वारा गत पांच वर्षों में आम जन की भावना और आवश्यकता के अनुसार श्रेष्ठ कार्य करने के प्रयास किए गए उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री द्वारा नगर निगम के माध्यम से करवाए जाने वाले लगभग 300 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी कार्यक्रम के दौरान किया गया। आर्किटेक वास्तुकार पद्मभूषण हाफिज कांट्रैक्टर ने बाबा साहब अंबेडकर पुस्तकालय और ऑडिटोरियम के मॉडल के माध्यम से इसकी विशेषताओं के बारे में बताया और कहा कि इसका निर्माण उच्च स्तरीय मानकों के आधार पर समयबद्ध किया जाएगा।

ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. श्याम अग्रवाल ने कहा कि यह प्रदेश के लिए यह पहला मौका है जब बिना किसी सरकारी मदद के इतना बड़ा भवन आमजन को समर्पित किया जाएगा यह बीकानेर की दशा और दिशा बदलने में सहायक बनेगा। आज के कार्यक्रम के मंचासिन अतिथि विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, विधायक सिद्धि कुमारी, विश्वनाथ मेघवाल, जेठानंद व्यास, ताराचंद सारस्वत, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, श्रेत्रीय पार्षद विनोद धवल, पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश पासवान, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णी, पुलिस अधीक्षक कविंद्र सागर, आयुक्त नगर निगम मयंक मनीष, आयुक्त नगर विकास न्यास अपर्णा गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल चौधरी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के प्रबंधन की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के निजी सचिव तेजाराम मेघवाल, भाजयुमो महामंत्री पंकज अग्रवाल की देखरेख में हुआ।

आज के कार्यक्रम में भाजपा जिलामहामंत्री मोहन सुराणा, उपाध्यक्ष विजय उपाध्याय, दीपक पारीक, मंत्री मनीष सोनी, अनुराधा सुथार, भारती अरोड़ा, प्रवक्ता अशोक प्रजापत, विक्रम सिंह राजपुरोहित, विनोद गिरी, गोपाल अग्रवाल, किशन गोदारा, संपत पारीक, नारायण चोपड़ा, बेगाराम बाना, सुमन छाजेड़, महावीर रांका, पुखराज चोपड़ा, रामेश्वर पारीक, महेश व्यास, चंद्रमोहन जोशी, राजाराम सीगड़, ओमप्रकाश मीणा के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, पार्षद, स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *