बीकानेर रेंज से चार SI सेवा से बर्खास्त,श्रीगंगानगर में पोस्टेड थे सभी , रेंज से अब तक 6 को हटाया

बीकानेर , 1 मार्च। प्रदेशभर में साल 2021 की एसआई भर्ती परीक्षा के मामले में अब दोषी सब इंस्पेक्टर को सेवा से बर्खास्त करने का सिलसिला तेज हो गया है। कुछ दिन पहले दो एसआई को बर्खास्त करने के बाद देर रात बीकानेर आईजी ओम प्रकाश ने चार और एसआई बर्खास्त कर दिए। ये सभी एसआई श्रीगंगानगर में पोस्टेड थे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

आईजी ओमप्रकाश पासवान ने बताया- रेंज के श्रीगंगानगर में पदस्थापित मनीष बेनीवाल पुत्र श्रवण कुमार, जयराज सिंह पुत्र आसू सिंह, अंकिता गोदारा पुत्री श्याम सुंदर और मनीषा सिहाग पुत्री अर्जुनराम सिहाग को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इन सभी के खिलाफ सेवा नियमों के तहत कार्रवाई की गई है। एसआई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने का आरोप है।

pop ronak

प्रारम्भिक जांच में ये सभी दोषी पाए गए हैं। ऐसे में इन्हें निलंबित के बजाय सीधे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। ये कार्रवाई सेवा से बर्खास्तगी नियम सीसीए 19 (2) के तहत की गई है। सभी सब इंस्पेक्टर बैच 2021 के हैं। एसओजी ने जो मामला दर्ज किया था, उसी के तहत इन पर कार्रवाई की गई है।

CHHAJER GRAPHIS

पहले भी दो बर्खास्त

इससे पहले जयपुर जेल में बंद श्रवण कुमार गोदारा पुत्र बीरबलराम बिश्नोई निवासी बज्जू खालसा और मंजू बिश्नोई पुत्र गोगाराम बिश्नोई निवासी गुलसानियों की ढाणी धोरीमन्ना बाड़मेर को सेवा से बर्खास्त किया गया था। इसमें श्रवण की पोस्टिंग श्रीगंगानगर थी जबकि ममता की पोस्टिंग बीकानेर में थी। ये दोनों भी साल 2021 के बैच में ही एसआई बने थे। बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश अब तक छह एसआई को सेवा से बर्खास्त कर चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *