ईसीबी में प्रॉब्लम सॉल्विंग एवं इनोवेशन विद मशीन लर्निंग विषय पर शुरू हुआ चार सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम


बीकानेर , 15 फरवरी। प्रॉब्लम सॉल्विंग एवं इनोवेशन विद मशीन लर्निंग प्रोग्राम 2025 दोपहर 12.30 बजे शुभारंभ हुआ। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर करण नाहटा एवं अथर्व पटेल ने शिक्षकों डॉ जितेन्द्र एवं अरविंद के मार्गदर्शन में समस्त लर्निंग मॉड्यूल को व्यवस्थित करते हुए छात्रों के लिए लगभग महीने भर चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। सैंतालीस छात्रों ने प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया है। ईसीबी के विभिन्न विभागों के अतिरिक्त राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, बीटीयू तथा सीईटी के छात्र भी प्रशिक्षण सत्र में भाग ले रहे हैं।



उदघाटन सत्र में लगभग पचास विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद रहे। प्रशिक्षण सत्र के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश जाखड़ एवं अध्यक्षता इलेक्ट्रोनिक इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कंट्रोल विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती पूजा भारद्वाज ने की। उदघाटन सत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए इनोवेशन सेल के प्रेसिडेंट राहुल राज चौधरी ने मशीन लर्निंग तथा एआई तकनीक की बढ़ती हुई मांग के अनुसार कौशल विकास की जरूरतों को बताया तथा छात्रों को ए आई तथा मशीन लर्निंग आधारित सोल्यूशन तथा नए उत्पाद विकसित कर सकने में दक्षता हासिल करने पर जोर दिया। प्रशिक्षण सत्र में सामान्य समस्याओं के लिए मशीन लर्निंग की विभिन्न एल्गोरिथम के प्रयोग से लेकर नए उत्पाद को उपलब्ध डाटा के अनुसार ट्रेन किए जाने के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण मिल सकेगा। इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के शिक्षक हरजीत सिंह ने उद्योगों में इंजिनियर्स की मांग अनुसार आपूर्ति में कमी को रेखांकित करते हुए छात्रों को औद्योगिक मांग के अनुसार प्रशिक्षण में अधिकाधिक ज्ञानार्जन एवं समर्पित भाव से अधिक कौशल विकास पर बल देने की जरूरत बताई।


मुख्य अतिथि प्राचार्य डा ओपी जाखड़ ने बीकानेर के छोटी काशी के रूप में शिक्षा के केंद्र का गौरव वापिस हासिल करने का आव्हान किया। इंजीनियरिंग के प्रत्येक क्षेत्र में प्रशिक्षित छात्रों की उपलब्धता बीकानेर को टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित कर सकती है जिसे पूरा करने का माद्दा ईसीबी के छात्रों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों में है। छात्रों को मन लगाकर एआई, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, वीएलएसआई इत्यादि नए क्षेत्रों में प्रशिक्षित हो कर उद्योगों को बीकानेर आकर्षित कर सकने में सक्षम हो कर प्रशिक्षण सत्र सही अर्थों में सफल बनाने के लिए कहा।
कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती पूजा भारद्वाज ने विभाग में संचालित प्रोडक्ट डेवलपमेंट लैब, ऑटोमेशन तथा अन्य आधुनिक टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए अधिकाधिक छात्रों को आमंत्रित किया। श्रीमती पूजा ने सभी छात्रों तथा शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। छात्र कोऑर्डिनेटर करण नाहटा, अथर्व पटेल, तरुण इत्यादि के प्रयासों के लिए धन्यवाद किया।
प्राचार्य डॉ ओपी जाखड़ ने कहा कि पुणे, बैंगलोर हैदराबाद जैसे बड़े औद्योगिक शहरों के विकास का मुख्य कारण कौशल एवं तकनीकी रूप से दक्ष इंजिनियर्स की उपलब्धता है। पुराने समय में बीकानेर शिक्षा के केंद्र के रूप में जाना जाता था। आज फिर हमारे पास मौका है, हम तकनीकी कौशल युक्त छात्रों के बल पर उद्योगों को बीकानेर ला सकते है। ईसीबी के कर्मचारी, शिक्षक एवं छात्र इसे हकीकत में बदल सकते हैं।