नि:शुल्क हड्डी जांच शिविर आयोजित
- पहला सुख निरोगी काया : चम्पालाल चौपड़ा
बीकानेर, 4 जनवरी । गंगाशहर स्थित सिद्धार्थ फिजियोथैरेपी सेंटर में हर माह के प्रथम शनिवार को हड्डी जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। बीकानेर के जाने-माने फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. निमित्त सक्सेना ने बताया कि इस नि:शुल्क शिविर से सैकड़ों मरीजों को लाभ मिलता है। शनिवार 4 जनवरी को शिविर का उद्घाटन सिद्धार्थ फिजियोथेरेपी के संचालक समाजसेवी चंपालाल चौपड़ा द्वारा किया गया।
समाजसेवी चंपालाल चौपड़ा ने उद्घाटन के दौरान कहा कि पहला सुख निरोगी काया होता है। स्वस्थ रहकर ही सशक्त व समृद्ध जीवन जीया जा सकता है। नि:शुल्क हड्डी जांच शिविर के दौरान डॉ. सक्सेना ने कहा कि संतुलित भोजन एवं नियमित व्यायाम से शरीर स्वस्थ रहता है। हड्डियों की मजबूती के लिए कैल्शियम की पूर्ति और व्यायाम ही बेहतर उपाय है।
डॉ. सक्सेना ने बताया कि समाजसेवी संजय चौपड़ा द्वारा हर माह आयोजित इस नि:शुल्क शिविर में बीएमडी मशीन द्वारा हड्डियों की जांच की जाती है। इस जांच से हड्डियों की मजबूती की जानकारी तुरन्त प्राप्त हो जाती है। इसके अलावा कई आवश्यक जांचें शिविर में नि:शुल्क की जाती है जिसका प्रत्यक्ष लाभ जरुरतमंदों को मिलता है। शिविर में मैक्ल्यौड्स फार्मा की ओर से दिनेश शर्मा, गगन शर्मा व सिद्धार्थ फिजियो थेरेपी के रमेश शर्मा, आराधना शर्मा, मोनिका कुमावत व महावीर कुमावत ने सेवाएं दी।