रोटरी द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं आपरेशन शिविर

  • रोटरी क्लब, बीकानेर एवं आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय

गंगाशहर, 22 जुलाई। बीकानेर के द्वारा जिला अंधता निवारण समिति, श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा, कोलकाता तथा बीकानेर माहेश्वरी तहसील सभा (ग्रामीण) के संयुक्त तत्वाधान में माहेश्वरी भवन, उदयरामसर, बीकानेर में को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

शिविर में डॉ आशीष जोशी नेत्र सर्जन द्वारा 180 मरीजों की जांच कर 15 मरीजों का मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चयन किया गया। जिनका आपरेशन को नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर, बीकानेर में डॉ आशीष जाशी नेत्र सर्जन द्वारा किया गया। शिविर में निःशुल्क आपरेशन, दवाईयां एवं चश्में का भी वितरण किया गया।

mmtc
pop ronak

रोटरी द्वारा समय-समय पर जिले के विभिन्न दूर दराज के गावों, कस्बों एवं बीकानेर क्षेत्र में इस प्रकार के निःशुल्क शिविर लगाए जाते हैं। इस अस्पताल में अब तक 9000 मरीजों के मोतियाबन्द के आपरेशन किऐ जा चुके हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में रोटरी परिवार सदैव तत्पर रहता है एवं हमारा प्रयास है कि बीकानेर मोतियाबिंद मुक्त जिला हो। इसके लिए विभिन्न गावों में निःशुल्क शिविर लगाए जा रहे हैं।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *