महिलाओं व बालिकाओं के लिए नि:शुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर

shreecreates

बीकानेर , 7 अप्रैल। स्व. इंजी. रामस्वरूप जाखड़ मेमोरियल ट्रस्ट व वी ए मार्शल आर्ट अकादमी के तत्वाधान मे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं व बालिकाओं के लिए नि:शुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के पोस्टर का विमोचन समाजसेवी डॉ. अर्पिता गुप्ता द्वारा किया गया। डॉ. गुप्ता ने कहा की शहर की बेटियों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा जहां पर उन्हें आत्मरक्षा से संबंधित तकनीक निःशुल्क सिखाई जाएगी और यह उनके सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए सहायक सिद्ध होगी। आज के परिप्रेक्ष्य में महिलाओं को आत्मरक्षा से संबंधित हुनर को सीखना ही चाहिए। जिससे महिलाएं सशक्त और साहसी हो तथा किसी भी परिस्थिति में अपने आप को सुरक्षित और मजबूत रख सके।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

इस कार्यशाला के मुख्य संयोजक विक्रम स्वरूप जाखड़ ने बताया कि शिविर में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ-साथ साइबर क्राइम एवं सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। सेंसई विवेक अग्रवाल, निदेशक वी ए मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर सहयोगी आशीष गर्ग ने जानकारी दी की आगामी रविवार मे पवन पुरी साउथ स्थित चैरिटेबल विद्यालय में बालिकाओं व महिलाओं के लिए कक्षा आयोजित की जाएगी,जिसके रजिस्ट्रेशन आप 8946940980 पर करा सकते हैं।

pop ronak
स्व. श्रीमती भंवरी देवी नाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *