सेवानिवृत बैंकर्स का निःशुल्क स्पाईन थेरेपी शिविर आयोजित
बीकानेर , 1 फ़रवरी। सेवानिवृत बैंक कर्मियों का निःशुल्क स्पाईन थेरेपी शिविर शनिवार को सिकसेम थेरेपी सेंटर, जयपुर रोड पर आज आयोजित किया गया । ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन व सिकसेम थेरेपी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में इस शिविर में सेवानिवृत बैंकर्स को निःशुल्क स्पाईन ट्रायल थेरेपी दी गई ।
संगठन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि इस शिविर के लिये संगठन स्तर पर 40 सदस्यों पंजीकरण किया गया । सेंटर संचालिका जीनत ने उपस्थितों को बताया कि सिकसेम थेरेपी सेंटर पर आधुनिक तकनीक वाली मशीन से एक्यूप्रेशर, मसाज, मोक्सा, कायरोप्रेटिक, एफ.आई.आर रेज हेक्सा द्वारा मिलता है । एलर्जी, कमर दर्द, घुटना दर्द, साइटिका, स्लिपडिस्क, सरवाइकल, गठिया, थायराइड सहित अनेक बीमारियों में थेरेपी लाभप्रद रही है । थैरेपी के बाद सभी ने बताया कि इससे तत्काल आराम मिला है । संगठन अध्यक्ष भूदेव ने आभार व्यक्त किया । परवेज आलम, सिम्मी, फरहान व हीना ने सहयोग किया ।