इस रविवार को फल सब्जी मंडी खुली रहेंगी


बीकानेर/ 14 जून / पूगल रोड़ स्थित फल सब्जी मंडी आगामी रविवार, 16 जून निर्जला एकादशी के त्योहार को मध्य नजर रखते हुए फल सब्जी मंडी खुली रहेंगी ।



बीकानेर फ्रूट वेजिटेबल मर्चेंट एण्ड कमीशन एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद मिढ़ा ने बताया कि फल-सब्जी मंडी की बैठक में लिए निर्णय के अनुसार ईद व निर्जला एकादशी होने के कारण 16 जून 2024 रविवार को फल सब्ज़ी मंडी पूर्णतया खुली रहेगी और 17 जून 2024 सोमवार को केवल फल की मंडी खुली रहेगी, ताज़ा सब्ज़ी का काम- काज नहीं होगा , अगर किसी व्यापारी के पास रविवार की सब्ज़ी बकाया है तो व इसकी बिक्री कर सकेगा ।

