हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई गांधी व शास्त्री जयंती
प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
उदयरामसर\ बीकानेर, 2 अक्टूबर। श्री शिव प्रताप बजाज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय उदयरामसर में आज 2 अक्टूबर को गांधी व शास्त्री जयंती का कार्यक्रम हर्षोल्लाह पूर्वक आयोजित किया गया । विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री जैसराज सिंह यादव, समिति सदस्य व पूर्व प्रधानाध्यापक वीर किशन सिंह यादव, प्रधानाचार्य रतनलाल छलाणी, वरिष्ठ अध्यापक अतुल कुमार तिवारी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के तेल चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रधानाचार्य रतन लाल छलाणी ने स्वच्छता व स्वदेशी के बारे में प्रेरणा दी। छात्रों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना का गायन किया गया। वरिष्ठ अध्यापक सुनैना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यार्थी हितेश यादव, योगिता यादव, हिरल यादव ने वक्तव्य दिया। मूलचंद, खुशी रामावत, गुंजन, हर्षिता, देवांशी ने कविताएं प्रस्तुत की। कविता प्रजापत, ऋषिका, गायत्री, रेणु, कौशल्या, सोनाक्षी, वीणा, आरती आदि ने सामूहिक गायन प्रस्तुत किया। हर्ष और प्रेम ग्रुप ने नाट्य प्रस्तुति दी। गायन प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथम, हितेश यादव ने द्वितीय तथा प्रेम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वच्छता प्रतियोगिता में कक्षा चार विजेता रही। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आभार ज्ञापन अध्यापक दीपांशु चारण ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अध्यापिका शैलजा बिश्नोई ने किया।