गंगाशहर अस्पताल में रात्रिकालीन सेवा बंद ?
गंगाशहर , 16 दिसम्बर।भाजपा सरकार अपने एक वर्ष राज की सफलता का जश्न मनरहि है जबकि जमीनी हकीकत यह है की पूर्व सरकार द्वारा शुरु की गयी चिकित्सा सुविधाओं को बन्द किया गया है। सूत्रों के अनुसार जूनियर रेसिडेंट्स ही रात्रिकालीन डियूटी कर रहे थे परन्तु उनको पूरा ज्ञान नहीं होने के कारण जनता के साथ एक धोखा ही था। पूरा चिकित्सकीय स्टाफ ना होने के कारण मरीजों को भारी दिक्कत हो रही है।
गंगाशहर में सैटेलाइट हॉस्पिटल के अचानक रात्रिकालीन सेवाएं बंद होने से आम जनता को परेशान हो रही है। जनता को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। आम जन को बिना सुचना के गंगाशहर हॉस्पिटल में रात्रिकालीन चिकित्सा सेवा बंद हुई है। सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त कातेला ने कहा कि उपनगर गंगाशहर में काफी तादात में लोग निवास करते है। साथ ही आस पास के क्षेत्रों से भी आम जन आते है। उन सभी को प्राथमिक चिकित्सा के लिए पीबीएम अस्पताल जाना पड़ता है। सरकार को चाहिए की गंगाशहर अस्पताल में पुनः रात्रिकालीन सुविधा प्रारम्भ की जाए।