गंगाशहर तेरापंथी सभा का कार्य अनुकरणीय व अनुमोदनीय – खटेड़
गंगाशहर , 8 जनवरी। जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष संजय खटेड़ संगठन यात्रा के तहत गंगाशहर आगमन हुआ। उन्होंने गंगाशहर तेरापंथी सभा के साथ एक बैठक आयोजित की। तेरापंथी सभा गंगाशहर की ओर से संजय खटेड़ का शाखा प्रभारी सुरेश बैद, आंचलिक संयोजक राजेश बांठिया एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भैरूदान सेठिया का स्वागत किया।
तेरापंथ सभा के मंत्री जतन संचेती ने बताया कि तेरापंथ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एक बहुत ही शानदार, प्रेरक कार्यकर्ता है जिन्होंने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् में महामंत्री पद का दायित्व ग्रहण किया। उसके बाद उन्होंने अभातेयुप में राष्ट्रीय नेतृत्व भी प्रदान किया उनके कार्यकाल में आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत हुई। जो आज तेरापंथ युवक परिषद की सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल स्थापित की है। जहां पर बहुत कम पैसों में चिकित्सक जांचे होती है। संजय खटेड़ का पूरे देश के कार्यकर्ताओं से उनका सम्पर्क है। व्यक्तिगत नेटवर्क है संपर्क है। उन्होंने गंगाशहर तेरापंथ सभा के सभी कार्यों का एवं व्यवस्थाओं निरीक्षण किया ।
उपस्थित मीटिंग में बोलते हुए सुरेश बैद ने कहा गंगाशहर सभा का उत्साह और जोश अद्वितीय है। पूरे थली क्षेत्र में तेरापंथी सभा का गंगाशहर का कार्य अनुकरणीय है , अनुमोदनीय हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भैरूदान सेठिया ने कहा गंगाशहर सभा में सभी कार्यकर्ता सक्रिय हैं। सबसे ज्यादा उपस्थित रहते हैं और सभी कार्य व्यवस्थित होते हैं।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय खटेड़ ने कहा तेरापंथ सभा गंगाशहर के सभी कार्यकर्ताओं से मेरा प्रायःव्यक्तिगत संपर्क है तथा वर्षों से जुड़ा हुआ हूं । कार्यकर्ताओं में जोश है , कार्य करने की क्षमता है ,नेतृत्व करने की क्षमता है । एक-एक कार्यकर्ता एक-एक संस्थान की तरह है। गंगाशहर में कार्यकर्ताओं की फौज है, फैक्ट्री है । सभी कार्य आले दर्जे के अद्धभुत होते हैं । यहां की तीनों संस्थाएं महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद् व सभा सभी साथ मिलकर कार्य करते हैं। यह पूरे देश में अनुकरणीय हैं । गंगा शहर सभा की एक सबसे बड़ी विशेषता मुझे लगी वह की प्रतिदिन साधु संतों के दर्शन सामूहिक रूप से करना। यह बहुत कम क्षेत्र में देखने को मिलता है की सभा के कार्यकर्ता प्रतिदिन साधु संतों के दर्शन करते हो । गंगशहर सभा चिकित्सा का क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करती है या सेवा केंद्र होने की वजह से चिकित्सा का कार्य प्रतिदिन होता रहता है। तेरापंथ सभा ने गुरुदेव के सूरत चातुर्मास में चौका व्यवस्था की और वहां हर सप्ताह नए श्रावकों – श्राविकाओं को भेजा। यह उल्लेखनीय कार्य था । गुरुदेव के यहां चातुर्मास के लिए अर्ज करने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग श्रावक – श्राविकाए सूरत गए बहुत अच्छी बात थी। गंगाशहर में संस्कार निर्माण शिविर का भी आयोजन हुआ। जो इस पूरे क्षेत्र के लिए विशेष लाभकारी साबित हुआ ।
गंगाशहर सभा ने बच्चों में विद्यार्थियों में नैतिकता नशा मुक्ति सद् संस्कारों के लिए छात्र सम्मेलन का आयोजन किया और 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने इसमें सहभागिता दर्ज की। जो बहुत विशेष बात थी। ज्ञान शाला का कार्य यहां पर नियमित रूप से हो रहा है और अच्छी संख्या में ज्ञानार्थी ज्ञानार्जन कर रहे हैं। जो आत्म संतोष का विषय है। यहां पर उपासक भी है, ज्ञानशाला की परिशिक्षकाएँ भी है व उनके नियमित प्रशिक्षण की व्यवस्था है। नियमित परीक्षाएं होती है। यह संस्कार निर्माण की दृष्टि से बहुत सुंदर बात है। तेरापंथ सभा गंगाशहर में डायरेक्टरी का निर्माण किया जो अपने आप में कार्यकर्ताओं की क्षमता को दर्शाता है। तेरापंथ नेटवर्क का कार्य भी तेरापंथ सभा के माध्यम से बहुत अच्छा हो रहा है। उन्होंने गुरुदेव से वीर प्रभु से कामना की गंगाशहर सभा इसी प्रकार धर्म संघ की सेवा में दिनों दिन दिन प्रतिदिन कार्य और कुशलता से करती रहे एवं धर्म संघ के सभी आयामों में अपना संपूर्ण योगदान देती रहे। तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष को गंगाशहर की तेरापंथ मार्गनिर्देशिका भेंट की गयी।
इससे पूर्व तेरापंथी सभा गंगाशहर के मंत्री जतन संचेती ने सभा की सभी गतिविधियों को सदन में प्रस्तुत किया। तेरापंथी सभा के कोषाध्यक्ष रतन लाल छल्लाणी ने अंकेक्षित आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महासभा के संरक्षक जैन लूणकरण छाजेड़, निवर्तमान अध्यक्ष अमर चंद सोनी व तेरापंथी सभा गंगाशहर के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
बैठक के पश्चात मुनि श्री सुमति कुमार जी के दर्शन सेवा का लाभ लिया व मंगलपाठ सुना ।