गंगाशहर के जाने माने उद्यमी समाज सेवी सुमेरमल दफ्तरी का स्वर्गवास

shreecreates
  • शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

गंगाशहर , 6 फ़रवरी। राजस्थान के जाने माने उद्यमी ,खनन व्यवसायी , बिल्डर , समाजसेवी सुमेरमल दफ्तरी (80 वर्षीय) का आज निधन हो गया। वेदांत अस्पताल गुड़गावं ( दिल्ली ) में उनका इलाज चल रहा था। उनको तीन दिन पहले ब्रेन हेमरेज हो गया था। 4 फ़रवरी को रात्रि में विशेष विमान से बीकानेर से वेदांता ले जाया गया। उनका वहां ऑपरेशन भी हो गया था।परन्तु आज उनका देहावसान हो गया , उनके पार्थिव शरीर को बीकानेर लाया जा रहा है। अन्तिम यात्रा सुबह 10 बजे पुरानी लेन निवास स्थान से गंगाशहर पुरानी लेन ओसवाल मुक्तिधाम जायेगी जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

सुमेरमल दफ्तरी जी आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष रहे। उनके ही कार्यकाल में आशीर्वाद भवन, पीबीएम अस्पताल में आचार्य तुलसी केंसर सेंटर भवनों का निर्माण हुआ। पुरानी लेन ओसवाल पंचायती के वर्षों तक अध्यक्ष रहे.तेरापंथी सभा गंगाशहर के परामर्शक रहे।  आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के हाल ही में हुए चुनाव में उनको पंचमंडल का सदस्य नियुक्त किया गया। समाज की अनेक संस्थाओं में अपना सहयोग देते रहे। उनके पीछे पत्नी , दो पुत्र, पुत्री , पौत्र व पौत्रियों , का भरा पूरा परिवार हैं।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

सुमेरमल दफ्तरी के निधन की खबर सुनते ही बीकानेर , गंगाशहर क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी। गंगाशहर तेरापंथ न्यास के चीफ ट्रस्टी टोडर मल लालानी, तेरापंथी महासभा के संरक्षक जैन लूणकरण छाजेड़ , आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष गणेश बोथरा , चीफ ट्रस्टी महावीर रांका , तेरापंथी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष अमर चन्द सोनी, अध्यक्ष जतनलाल छाजेड़ , मंत्री जतनलाल संचेती , पुरानी लेन ओसवाल पंचायती के अध्यक्ष पवन छाजेड़, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष संजू लालानी , तेयुप अध्यक्ष महावीर फलोदिया इत्यादि लोगों ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *