गंगाशहर के डॉ. अजित दफ्तरी ने UPSC में हासिल की सफलता, क्षेत्र में खुशी की लहर


बीकानेर/गंगाशहर, 22 अप्रैल। गंगाशहर मूल निवासी और वर्तमान में हनुमानगढ़ प्रवासी डॉ. अजित दफ्तरी ने देश की प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। उन्होंने 371वीं रैंक हासिल कर गंगाशहर और पूरे तेरापंथ समाज को गर्व महसूस कराया है। डॉ. अजित दफ्तरी के चयन से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उनके दादा जयचंदलाल दफ्तरी तथा पिता पंकज दफ्तरी और माता राजलक्ष्मी ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। समाजसेवी और तेरापंथ सभा के परामर्शक बाबा पदम दफ्तरी, जो तेरापंथ न्यास के ट्रस्टी भी हैं, ने इसे गंगाशहर के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बताया। डॉ. अजित ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा हनुमानगढ़ में हुई, और उन्होंने SMS मेडिकल कॉलेज, जयपुर से MBBS की पढ़ाई पूरी की। इसके पश्चात उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की और कड़ी मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा, “उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद के बिना यह संभव नहीं था।”………..



डॉ. अजित का ननिहाल गंगाशहर में धनराज जी नेमचंद जी नाहटा के यहाँ है, और वहाँ भी खुशी की लहर है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे समाज को प्रेरणा मिली है।बाबा स्व. सुमेरमल दफ्तरी परिवार , रतनलाल , राजेन्द्र , डॉ रामलाल व ललित दफ्तरी सहित पुरे दफ्तरी परिवार व , रिश्तेदारों व मित्रों ने इस उपलब्धि पर खुशियां जतायी है। “थार एक्सप्रेस परिवार, डॉ. अजित दफ्तरी की इस ऐतिहासिक सफलता पर दफ्तरी परिवार को हार्दिक बधाई प्रेषित करता है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि डॉ. अजित का भविष्य उज्जवल हो और वे देश सेवा में नई ऊंचाइयों को छूएं।”

