गौतम अडानी ने शेयर की बेटे जीत की शादी की तस्वीरें, जानिए कौन हैं उनकी बहू

shreecreates
  • जीत अडाणी और दिवा शाह ने 7 फेरे लिए, गौतम अडाणी ने फोटो शेयर कीं
  • गौतम अडानी ने कहा- माफी चाहता हूं, चाहकर भी सभी को आमंत्रित नहीं कर सके

 

अहमदाबाद , 7 फ़रवरी। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी शुक्रवार को दिवा जैमिन शाह के साथ शादी के बंधन में बंध गए। जीत और दिवा की सगाई मार्च 2023 में हुई थी। दिवा का परिवार सूरत में हीरा कारोबार से जुड़ा हुआ है।  गौतम अडाणी ने शादी की तस्वीरें X पर शेयर कीं। उन्होंने लिखा- परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

अडाणी ने यह भी कहा-

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

यह एक छोटा , अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं।

5 फरवरी को दिव्यांग कपल्स से मिले थे जीत

5 फरवरी को जीत और दीवा ने हर साल 500 दिव्यांग लोगों को शादी के लिए 10 लाख रुपए देने का संकल्प लिया था। जीत ने अहमदाबाद में 21 नवविवाहित दिव्यांग पति-पत्नियों से मुलाकात की। साथ ही उनकी आर्थिक मदद भी की।

गौतम अडाणी ने ट्वीट में कहा;-

जीत और दिवा ने हर साल 500 दिव्यांग बहनों की शादी के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है। एक पिता के रूप में यह मंगल सेवा मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है। मुझे भरोसा है कि इस कोशिश से अनेकों दिव्यांग बेटियों व उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा।

 

मार्च 2023 में सगाई हुई थी जीत और दिवा की सगाई भी काफी प्राइवेट तरीके से हुई थी। उनके सगाई समारोह की एक ही तस्वीर सामने आई थी। कपल इसमें पेस्टल टोन में ट्रेडिशनल पोशाक पहने दिखे।दिवा के पिता जैमिन शाह सी. दिनेश एंड कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में पार्टनर हैं। कंपनी का मुंबई और सूरत में हीरों का कारोबार है।

 

2019 में अडाणी ग्रुप में शामिल हुए थे जीत जीत अडाणी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से अपनी पढ़ाई की है। वह 2019 में अडाणी ग्रुप में शामिल हुए और वर्तमान में ग्रुप फाइनेंस के वाइस प्रेसिडेंट हैं। वह अडाणी एयरपोर्ट्स और अडाणी डिजिटल लैब्स को लीड करते हैं।

दर्जनों कारोबार में शामिल अडाणी ग्रुप रेलवे, हवाई अड्डे से लेकर बंदरगाह तक ऐसे दर्जनों कारोबार हैं, जहां अडाणी समूह का बड़ा दखल है। अडाणी समूह अप्रैल 2022 में 20 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाले समूह में शामिल हुआ था। टाटा और अंबानी के बाद यह मुकाम हासिल करने वाला भारत का तीसरा समूह है। अडाणी ग्रुप की 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं।

जीत अडानी के बारे में

जीत अपने पिता के समूह की एक कंपनी अडानी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड सांइस से अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने बिजनेस हार्वर्ड बिजनेस से भी शिक्षा ली है. जीत अडानी केवल अपने पिता के बिजनेस में ही अहम योगदान नहीं देते हैं. बल्कि इसके अलावा भी उनके पास कई प्रतिभाए हैं. उन्हें अच्छा गिटार बजाना आता है. साथ ही उन्हें लग्जरी स्पोर्ट्स कारों की अच्छी समझ है. जीत अडानी के पास पायलट का लाइसेंस भी है. वह पहले भी सोशल मीडिया पर अपनी फ्लाइंग स्किल्स दिखा चुके हैं.

कौन हैं इनकी पत्नी
उनकी होने वाली पत्नी का नाम दीवा शाह है. वह डायमंड व्यापारी जैमिन शाह की बेटी है. दीवा की परवरिश मुंबई में हुई है. उन्होंने यह से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की इसके बाद वह न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन चली गईं. दीवा के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *