ग़ज़ल संग्रह “लम्स” का विमोचन हुआ

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

बीकानेर , 28 अक्टूबर। संवेदना के स्तर पर माहिर बीकानेरी की गज़लें अवाम को प्रभावित करती है क्योंकि इनकी गज़लें समसामयिक विषयों पर वैचारिक धरातल तैयार करती है और इनकी ग़ज़लों में आम आदमी की पीड़ा बेबसी और तकलीफें प्रकट होती है । यह कहना था साहित्यकार और केंद्रीय साहित्य अकादमी नई दिल्ली के सदस्य डॉक्टर बृज रतन जोशी का जो अस्मत अमीन सभागार में बीकानेर के वरिष्ठ शायर गुलाम मोहियूद्दीन माहिर की हाल ही प्रकाशित कृति लम्स पर अपना अध्यक्षीय उद्बोधन दे रहे थे ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

सोशल प्रोग्रेसिव सोसाइटी बीकानेर के अध्यक्ष नदीम अहमद नदीम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि माहिर शायरी की शानदार परंपरा का निर्वहन करने वाले उस्ताद शायर हैं ।अपने दादा हजरत बेदिल और पिता मोहम्मद अयूब सालिक के साहित्यिक संस्कारों को आत्मसात किया नए प्रतिमान स्थापित कर रहे हैं।

pop ronak

मुख्य अतिथि शायर रवि शुक्ला ने कहा कि गुलाम मोहियूद्दीन माहिर की गजलों को पढ़कर लगता है कि आप इंसानियत को गहराई तक बेहतर समझ सकते हैं तभी तो इनके अशआर पढ़कर आम आदमी आश्चर्यचकित रह जाता है कि गूढ़ बातों को कितनी सहजता से संप्रेषित कर देते हैं संप्रेषणीयता का यह गुण माहिर को दीगर शायरों से अलग करता है ।

लम्स पर पत्र वाचन करते हुए युवा साहित्यकार संजय जनागल ने कहा की गुलाम मोहियूद्दीन माहिर ऐसे शायर है जो समाज की संगतियों को उजागर तो करते हैं। साथ ही कमजोर आदमी को साहस के साथ संघर्ष की प्रेरणा भी देते हैं । आपकी गजलों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मोटिवेशन के तत्व पाठक महसूस कर सकते हैं ।

लम्स के विमोचन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुफ्ती सद्दाम हुसैन कासमी ने कहा कि माहिर की गजलों में सूफीवाद झलकता है और आप सही अर्थों में मानवता को प्रतिष्ठित करने वाले बेजोड़ शायर हैं । विशिष्ट अतिथि जीत सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गुलाम मोहियूद्दीन माहिर की शायरी में रिवायत और आधुनिक बोध का का अनूठा संगम है।

सोशल प्रोगेसिव सोसायटी बीकानेर की ओर से इरशाद अज़ीज़, संजय आचार्य वरुण ,अब्दुल जब्बार जज्बी ने गुलाम मोहियूद्दीन माहिर को शॉल ,श्रीफल, अंग वस्त्र, और साहित्य भेंटकर सम्मान किया । कार्यक्रम में अस्मत अमीन, तस्नीम बानों, विजय शर्मा ,प्रदीप भटनागर , संजय पुरोहित, आत्माराम भाटी,दयानंद शर्मा , डॉक्टर सीमा भाटी , शिवनाम सिंह , सी ए सुधीश शर्मा ,आदित्य शर्मा ,नीतू ढल्ला , सुषमा गहलोत , घनश्याम गहलोत, इमरोज़ नदीम, विजय सिंह राठौर , मोहम्मद शकील गौरी सहित अनेक गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थित रही ।
कार्यक्रम का संचालन मुफ्ती सद्दाम हुसैन कासमी और अरमान नदीम ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *